आज यानी 2 मई को गुजरात टाइटंस और के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 38 रनों से अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस ने इस मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की दौड़ में काफी आगे हो चुकी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 224 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। शुभमन गिल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 64 रन का योगदान दिया। धाकड़ बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 48 रन का योगदान दिया जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने चार ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि जीशान अंसारी और कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट झटका। टीम के गेंदबाज इस मैच में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने उन्हें अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
काम ना आई अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 74 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के जड़े। ट्रेविस हेड ने 20 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 23 रन का योगदान दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज इस मैच में और भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते थे हालांकि वह शानदार प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई हैं।
You may also like
लहसुन की सिर्फ कलियां कर सकती हैं कमाल! शादीशुदा पुरुष अगर अपनाएं यह नुस्खा, तो जिंदगी हो जाएगी खुशियों से भरपूर 〥
Most Expensive Series On OTT: भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज, जिसने OTT पर मचाया धमाल
पहलवान जैसी बॉडी चाहिए तो इस चीज का रोजाना करें सेवन. फिर शरीर बन जाएगा चट्टान और घोड़े आ जाएगी ताकत 〥
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने एफआरयू की प्रभावशीलता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, ग्रामीण आबादी के लिए सिजेरियन डिलीवरी सुविधाओं को बढ़ावा दिया
जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी, धुआं निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी