Next Story
Newszop

DC vs GT: गिल-सुदर्शन की ऐतिहासिक साझेदारी ने गुजरात को दिलाई जीत, राहुल का शतक गया बेकार

Send Push
Shubman Gill & Sai Sudarshan (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 19 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 10 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में पहुंच गई है। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी जगह पक्की कर ली है।

केएल राहुल ने ठोका आईपीएल करियर का पांचवां शतक

गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका चौथे ओवर में 16 के स्कोर लगा, जब फाफ डु प्लेसिस पांच रन बनाकर अरशद खान के खिलाफ आउट हुए थे। इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी निभाई।

अभिषेक पोरेल (30), कप्तान अक्षर पटेल (25) और ट्रिस्टन स्टब्स (21*) ने बहुमूल्य योगदान दिया। लेकिन केएल राहुल की 65 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की नाबाद 112 रन की पारी के चलते टीम ने 199 रन बोर्ड पर लगाए। गुजरात टाइटंस के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 1-1 विकेट चटकाए।

गिल और साई सुदर्शन के बीच हुई शानदार साझेदारी

शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 205 रन की शानदार साझेदारी हुई है। गुजरात टाइटंस आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिन्होंने 200+ टोटल का पीछा बिना कोई विकेट गंवाए किया है। साई सुदर्शन ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 61 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108* रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 93* रन बनाए।

Loving Newspoint? Download the app now