धीरे-धीरे लोग पेट्रोल-डीजल कार से ईवी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. हालांकि, अभी भी ज्यादातर लोग पेट्रोल-डीजल की ही कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो ईवी खरीदना पसंद कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक बेस्ट ईवी के बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं MG Windsor EV की. यह एक मिड साइज SUV है. अगर आप ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप MG Windsor EV को खरीदने के ऊपर विचार कर सकते हैं. एमजी विंडसर ईवी की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटीएमजी विंडसर ईवी साल 2024 के आखिरी में लॉन्च की गई थी. लोगों को इस कार के फीचर्स, लुक्स और बैटरी रेंज काफी पसंद आ रहे हैं. अब तक इस कार की कुल 20,000 यूनिट की बिक्री हो चुकी है. अगर आप इस कार को खरीदते हैं, तो इस कार की बैटरी कभी खराब नहीं होगी. इस बात की वारंटी हम नहीं कंपनी दे रही है. MG Windsor EV की बैटरी पर लाइफटाइम के लिए वारंटी है लेकिन यह वारंटी केवल कार के पहले मालिक के लिए ही है. MG Windsor EV की कीमतएमजी विंडसर ईवी को कंपनी द्वारा पूरे 3 वेरिएंट में पेश किया जाता है. इसमें एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस शामिल हैं. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 15.01 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 17.09 लाख रुपये तक है. मिड वेरिएंट की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है. एमजी विंडसर ईवी के फीचर्सएमजी विंडसर ईवी के फीचर्स की बात करें तो इस ईवी में आपको कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, A-पिलर-माउंटेड ORVMs, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, एलॉय व्हील्स, इंटीरियर में 15.6 इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हॉरिजॉन्टल माउंटेड AC वेंट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.
You may also like
HRA टैक्स छूट 2025: जानिए नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में कैसे होता है कैलकुलेशन, किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
'बोलो जुबां केसरी' विवाद को लेकर पान मसाला कंपनी ने कोर्ट में पेश की सफाई, कहा - 'ये सिर्फ टैगलाइन'
Unemployment Data: 15 मई से हर महीने बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगी सरकार
Maharashtra CM Stands Firm on Hindi Clause Amid Rising Opposition
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ι