एयरपोर्ट लाउंज की सर्विस देने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफोक्स को अब बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, अडानी डिजिटल (Adani Digital), सेमोलिना किचन (Semolina Kitchens) और एनकैल्म हॉस्पिटैलिटी (Encalm Hospitality) ने ड्रीमफोक्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर लिया है. ऐसे में इस फैसले से ड्रीमफोक्स के संचालन और वित्तीय प्रदर्शन पर काफी प्रभाव पड़ सकता है और ग्राहक अब ड्रीमफोक्स के जरिए एयरपोर्ट लाउंज की सर्विस का लाभ नहीं ले सकेंगे. ड्रीमफोक्स कंपनी अब अपने वैश्विक लाउंज कारोबार पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है. साथ ही ड्रीमफोक्स अपने सेवाओं को अब अधिक सुविधाजनक बनाने की कोशिश करने की दिशा में काम करेगी.
ड्रीमफोक्स की एयरपोर्ट लाउंज सर्विस कब से बंदअडानी डिजिटल और सेमोलिना किचन द्वारा ड्रीमफोक्स को दी जा रही एयरपोर्ट लाउंज सर्विस आने वाली 15 सितंबर 2025 से बंद हो जाएगी. वहीं एनकैल्म हॉस्पिटैलिटी द्वारा ड्रीमफोक्स को दी जा रही एयरपोर्ट लाउंज सर्विस आने वाली 1 नवंबर 2025 से बंद हो जाएगी.
आपको बता दें कि ड्रीमफोक्स ने एनकेल्म हॉस्पिटैलिटी के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में भारतीय मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 की धारा 9 के अंतर्गत एक याचिका दायर की है, जिसमें अंतरिम राहत की मांग की गई है.
ड्रीमफोक्स सर्विस अभी भी जारीड्रीमफोक्स ने लोगों को स्पष्ट किया और आश्वासन दिया है कि सेवाएं अभी जारी रहेंगी और ग्राहकों के साथ अनुबंध अभी भी सक्रिय हैं. कंपनी ग्राहकों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ बातचीत कर रही है और अन्य ग्राहक मूल्य प्रस्तावों पर काम कर रहा है.
ड्रीमफोक्स की एयरपोर्ट लाउंज सर्विस कब से बंदअडानी डिजिटल और सेमोलिना किचन द्वारा ड्रीमफोक्स को दी जा रही एयरपोर्ट लाउंज सर्विस आने वाली 15 सितंबर 2025 से बंद हो जाएगी. वहीं एनकैल्म हॉस्पिटैलिटी द्वारा ड्रीमफोक्स को दी जा रही एयरपोर्ट लाउंज सर्विस आने वाली 1 नवंबर 2025 से बंद हो जाएगी.
आपको बता दें कि ड्रीमफोक्स ने एनकेल्म हॉस्पिटैलिटी के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में भारतीय मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 की धारा 9 के अंतर्गत एक याचिका दायर की है, जिसमें अंतरिम राहत की मांग की गई है.
ड्रीमफोक्स सर्विस अभी भी जारीड्रीमफोक्स ने लोगों को स्पष्ट किया और आश्वासन दिया है कि सेवाएं अभी जारी रहेंगी और ग्राहकों के साथ अनुबंध अभी भी सक्रिय हैं. कंपनी ग्राहकों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ बातचीत कर रही है और अन्य ग्राहक मूल्य प्रस्तावों पर काम कर रहा है.
You may also like
Jalneti Benefits : सर्दी-जुकाम ही नहीं, आंख और गले की परेशानी भी दूर करती है यह योग क्रिया
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा`
चलती बाइक पर हाथ छोड़ कर स्टंट कर रही युवती, लगा 20 हज़ार का जुर्माना, लेकिन फिर भी नहीं मिला सबक! वीडियो वायरल
(अपडेट) रियासी के माहोर में भूस्खलन, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
मंत्री महेश्वर हजारी ने खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर अवध असम एवं पवन एक्सप्रेस के ठहराव की मांग