पैसों को निवेश करने के लिए काफी सारे विकल्प मौजूद हैं. कुछ लोग सुरक्षित निवेश करना पसंद करते हैं तो कुछ लोग रिस्क लेकर शेयर बाजार में अपने पैसों का निवेश करते हैं. अगर आप अपने पैसों को लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF और म्यूचुअल फंड्स SIP में अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं. दोनों ही जगहों पर मिलने वाला रिटर्न अलग अलग होता है. आइए जानते हैं कहां निवेश कर आप ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF स्कीम में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस स्कीम में आप हर साल 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. PPF का मैच्य़ोरिटी पीरियड 15 साल का होता है लेकिन इसे आप 2 बार 5-5 साल की अवधि के लिए आगे एक्सटेंड करा सकते हैं. ब्याज दर यानी रिटर्न की बात करें तो इसमें 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. PPF में आपका पैसा सुरक्षित रहता है.
म्यूचुअल फंड SIP
म्यूचुअल फंड SIP में निवेश भी एक बेस्ट ऑप्शन है. म्यूचुअल फंड SIP में आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश करके काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. अगर आप लंबे समय तक यहां अपना निवेश जारी रखते हैं तो आप काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न फिक्स्ड नहीं होता है. मार्केट के हिसाब से मिलने वाला रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन लंबे समय में औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है.
हर महीने 1000 रुपये से PPF में रिटर्न
अगर आप हर महीने 1000 रुपये यानी साल में 12,000 रुपये PPF में निवेश करते हैं और आप 25 सालों तक अपना निवेश जारी रखते हैं तो आप कुल 3 लाख रुपये निवेश करेंगे. मैच्योरिटी पर यानी 25 साल बाद आपके पास 8.24 लाख रुपये का फंड होगा. ऐसे में आपको 5.24 लाख रुपये का लाभ होगा.
हर महीने 1000 की SIP से 25 साल में रिटर्न
अगर आप हर महीने 1000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में पूरे 25 सालों तक निवेश करते हैं तो आप कुल 3 लाख रुपये निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से 25 साल बाद आपके पास कुल 17.02 लाख रुपये का फंड होगा. ऐसे में आपको 14.02 लाख रुपये का लाभ होगा.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF स्कीम में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस स्कीम में आप हर साल 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. PPF का मैच्य़ोरिटी पीरियड 15 साल का होता है लेकिन इसे आप 2 बार 5-5 साल की अवधि के लिए आगे एक्सटेंड करा सकते हैं. ब्याज दर यानी रिटर्न की बात करें तो इसमें 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. PPF में आपका पैसा सुरक्षित रहता है.
म्यूचुअल फंड SIP
म्यूचुअल फंड SIP में निवेश भी एक बेस्ट ऑप्शन है. म्यूचुअल फंड SIP में आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश करके काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. अगर आप लंबे समय तक यहां अपना निवेश जारी रखते हैं तो आप काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न फिक्स्ड नहीं होता है. मार्केट के हिसाब से मिलने वाला रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन लंबे समय में औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है.
हर महीने 1000 रुपये से PPF में रिटर्न
अगर आप हर महीने 1000 रुपये यानी साल में 12,000 रुपये PPF में निवेश करते हैं और आप 25 सालों तक अपना निवेश जारी रखते हैं तो आप कुल 3 लाख रुपये निवेश करेंगे. मैच्योरिटी पर यानी 25 साल बाद आपके पास 8.24 लाख रुपये का फंड होगा. ऐसे में आपको 5.24 लाख रुपये का लाभ होगा.
हर महीने 1000 की SIP से 25 साल में रिटर्न
अगर आप हर महीने 1000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में पूरे 25 सालों तक निवेश करते हैं तो आप कुल 3 लाख रुपये निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से 25 साल बाद आपके पास कुल 17.02 लाख रुपये का फंड होगा. ऐसे में आपको 14.02 लाख रुपये का लाभ होगा.
You may also like
Health Tips: करवा चौथ में दिनभर के व्रत के बाद क्या खाएं और क्या नहीं, जाने अभी
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम` कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
पाकिस्तान ने किया काबुल पर हमला तो भारत ने कर दिया बडा ऐलान, जयशंकर ने…
Karwa Chauth: महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली के रखा व्रत, जयपुर में आज इतने बजे निकलेगा चांद
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज` कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो