शेयर मार्केट में गुरुवार को एक बार फिर तेज़ी रहीऔर बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आज लगातार सातवें दिन तेज़ी रही. निफ्टी ने दिनभर के कंसोलिडेशन के बाद 32 अंकों की तेज़ी के साथ 25005 के लेवल पर क्लोज़िंग दी.निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश पैरेलल कैंडल बना दी है, जो आने वाले दिनों में तेज़ी का संकेत दे रही है.
निफ़्टी के लिए 25000 के लेवल के पार जाकर क्लोज़िंग देना बेयर्स याने शॉर्ट सेलर्स को दूर रहने का संकेत है. निफ्टी अब अपने इमिजेट रजिस्टेंस लेवल 25250 के लेवल तक जा सकता है. बीच में निफ्टी के लिए 25100 का एक स्ट्रांग रजिस्टेंस लेवल देखने को मिल सकता है लेकिन यह लेवल टूटने के बहुत चांस हैं.
निफ्टी के डेली चार्ट पर देखें तो उसे कोई खास रजिस्टेंस का सामना नहें करना है और 25250 का लेवल उसका अगला पड़ाव लग रहा है. निचले लेवल पर 24940 का सपोर्ट लेवल मज़बूत हो चुका है. इस लेवल से खरीदारी आने की संभावना है.
निफ्टी को अब ऑटो और एफएमसीजी के अलावा भी अन्य सेक्टरों से समर्थन मिल रहा है. कल आईटी ने तेज़ी में भूमिका निभाई थी और गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी को ऑइल एंड गैस सेक्टर और पीएसयू बैंक से सहारा मिला. निफ्टी इन दिनों न्यूज़ ड्रिवन है और एक अच्छी खबर निफ्टी को 25250 के लेवल तक ले जा सकती है.
निचले लेवल पर 24975-24940 के बीच निफ्टी का स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है, जहां अगर प्राइस आता है तो उसमें खरीदारी आने की संभावना रहेगी. बाज़ार का ओवर ऑल ट्रेंड बुलिश है और अब उसका मोमेमंटम इंडिकेटर आरएसआई 57 तक आया है जो बता रहा है कि निफ्टी में ऊपर जाने की गुंजाइश है. आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेज़ी से निफ्टी आगे का रास्ता तय कर सकता है.
निफ्टी को अब तक बैंकिंग सेक्टर का सहारा नहीं मिला है. अगर बैंकिंग सेक्टर में बाइंग आती है तो निफ्टी तेज़ी से ऊपर जा सकता है. एक दिन के पॉज़ के बाद आईटी सेक्टर की तेज़ी बनी रह सकती है. मेटल सेक्टर से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. फार्मा स्टॉक में बुधवार को तेज़ी रही जो आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
निफ़्टी के लिए 25000 के लेवल के पार जाकर क्लोज़िंग देना बेयर्स याने शॉर्ट सेलर्स को दूर रहने का संकेत है. निफ्टी अब अपने इमिजेट रजिस्टेंस लेवल 25250 के लेवल तक जा सकता है. बीच में निफ्टी के लिए 25100 का एक स्ट्रांग रजिस्टेंस लेवल देखने को मिल सकता है लेकिन यह लेवल टूटने के बहुत चांस हैं.
निफ्टी के डेली चार्ट पर देखें तो उसे कोई खास रजिस्टेंस का सामना नहें करना है और 25250 का लेवल उसका अगला पड़ाव लग रहा है. निचले लेवल पर 24940 का सपोर्ट लेवल मज़बूत हो चुका है. इस लेवल से खरीदारी आने की संभावना है.
निफ्टी को अब ऑटो और एफएमसीजी के अलावा भी अन्य सेक्टरों से समर्थन मिल रहा है. कल आईटी ने तेज़ी में भूमिका निभाई थी और गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी को ऑइल एंड गैस सेक्टर और पीएसयू बैंक से सहारा मिला. निफ्टी इन दिनों न्यूज़ ड्रिवन है और एक अच्छी खबर निफ्टी को 25250 के लेवल तक ले जा सकती है.
निचले लेवल पर 24975-24940 के बीच निफ्टी का स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है, जहां अगर प्राइस आता है तो उसमें खरीदारी आने की संभावना रहेगी. बाज़ार का ओवर ऑल ट्रेंड बुलिश है और अब उसका मोमेमंटम इंडिकेटर आरएसआई 57 तक आया है जो बता रहा है कि निफ्टी में ऊपर जाने की गुंजाइश है. आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेज़ी से निफ्टी आगे का रास्ता तय कर सकता है.
निफ्टी को अब तक बैंकिंग सेक्टर का सहारा नहीं मिला है. अगर बैंकिंग सेक्टर में बाइंग आती है तो निफ्टी तेज़ी से ऊपर जा सकता है. एक दिन के पॉज़ के बाद आईटी सेक्टर की तेज़ी बनी रह सकती है. मेटल सेक्टर से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. फार्मा स्टॉक में बुधवार को तेज़ी रही जो आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
You may also like
सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं, भारत से है पुराना नाता
जोधपुर राष्ट्रीय अधिवेशन में उर्दू पत्रकार अजहर उमरी से आयशा खानम की मुलाकात
टेकऑफ के दौरान निकला स्पाइसजेट विमान का पहिया, मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग
महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था फेल, ठाकरे बंघु महायुति सरकार को देंगे चुनौती : संजय राउत
रक्षा क्षमता में वृद्धि के लिए उद्योग–अनुसंधान व अकादमिक सहयोग अनिवार्य : रक्षा सचिव