नई दिल्ली: डिविडेंड के जरिए मुनाफा कमाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल बीते मंगलवार को इंडियामार्ट कंपनी ने अपने इन्वेस्टर के लिए दो तरह के डिविडेंड का ऐलान किया है। दरअसल बीते मंगलवार को इंडियामार्ट कंपनी ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ अपने इन्वेस्टर्स को कुल ₹50 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का सिफारिश दिया है। कंपनी ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024–25 के लिए इन्वेस्टर को ₹30 प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड और 20 पर प्रति शेयर के हिसाब से स्पेशल डिविडेंड देने की सिफारिश दी है। अर्थात इन्वेस्टर को हर एक शेयर पर कुल ₹50 का डिविडेंड प्राप्त होगा। ध्यान रहे इन दोनों डिविडेंड के ऊपर अभी आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में इन्वेस्टर्स की तरफ से अप्रूवल लिया जाएगा। इंडियामार्ट डिविडेंड पेमेंट डेट रिकॉर्ड डेटइन्वेस्टर्स की तरफ से अप्रूवल मिल जाने के बाद अगले 30 दिनों के अंदर इंडियामार्ट कंपनी इन दोनों डिविडेंड का भुगतान कर देगी। इंडियामार्ट कंपनी ने 6 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। अर्थात इस डेट तक जिन भी इन्वेस्टर के पास इंडियामार्ट के शेयर मौजूद होंगे। उन्हें इन दोनों डिविडेंड के लिए योग्य समझा जाएगा। इंडियामार्ट डिविडेंड हिस्ट्रीट्रेडलाइन डाटा के अनुसार इंडियामार्ट कंपनी ने साल 2020 से अब तक पांच बार डिविडेंड दे चुकी है। पिछले 12 महीने में इंडियामार्ट कंपनी ने 7 जून 2024 को (एक्स डेंट) 20 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड दिया था। एक्स डेंट 11 मई 2023 को कंपनी ने ₹20 का फाइनल डिविडेंड, एक्स डेंट 1 सितंबर 2022 को ₹2 का फाइनल डिविडेंड, एक्स डेंट 23 अगस्त 2021 को ₹15 का फाइनल डिविडेंड दिया था। इंडियामार्ट शेयरइंडियामार्ट शेयर मंगलवार को शेयर मार्केट बंद होने के बाद 4 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 2331 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है। इंडियामार्ट शेयर परफॉर्मेंसइंडियामार्ट शेयर ने पिछले 1 साल में 11 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 3 महीने में 12 फीसदी रिटर्न, पिछले 1 महीने में 12 फीसदी रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 2 फ़ीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
हार्वर्ड विश्वविद्यालय में यहूदी विरोधी और इस्लामोफोबिया का साया, रिपोर्ट जारी की, किया बदलाव का वादा
मुख्यमंत्री साय आज लेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक
जंगलों में चोरी-छिपे चल रही थी ज़हर की फैक्ट्री, पुलिस ने पकड़ा तो खुली चौंका देने वाली सच्चाई!
कोलकाता के होटल में भीषण लगी आग से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
तीन दोस्तों ने मिलकर रचा 'पनीर स्कैम', सेलाकुई से चकराता तक फैली थी सप्लाई