अगली ख़बर
Newszop

PM Kisan Yojana के लाभार्थी ध्यान दें, इन किसानों के आवेदन रद्द कर सकती है सरकार, जानें डिटेल्स

Send Push
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी तक सरकार के द्वारा 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है। यदि आप भी पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं, तो इस बात पर ध्यान दें कि कहीं आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट ना हो जाए। इस योजना में लाभार्थी किसानों को हर साल 6000 रुपये, 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होता है।

पात्र किसानों को मिलता है लाभपीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को ही दिया जाता है। सरकार के द्वारा कई किसानों के आवेदन रिजेक्ट भी किए जाते हैं, जो पात्रता की श्रेणी के अंतर्गत नहीं आते। यदि आप भी 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो सबसे पहले जान लें कि सरकार के द्वारा किन- किन कारणों से आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाते हैं या लाभार्थियों की सूची से किसानों के नाम हटा दिए जाते हैं।



इन किसानों के आवेदन हो जाते हैं रद्द1. ऐसे किसान जो सरकारी नौकरी में हैं या जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं।

2. कई बार किसान आवेदन करने में गलती कर देते हैं, जिसके कारण भी उनके आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाते हैं।

3. सरकार की तरह समय-समय पर पात्र किसानों के नामों की जांच की जाती है। जो अपात्र होते हैं, उनका नाम लिस्ट से हटा दिया जाता है।

4. ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके जब सरकार ने और पात्र किसानों के नाम केवल लाभार्थियों की लिस्ट से नाम हटाए बल्कि उन्हें मिला लाभ की राशि को भी रिकवर कर लिया गया।

5. यदि कोई पात्र व्यक्ति पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने की कोशिश करता है तो उनके आवेदन फार्म को सरकार के द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है।



ई केवाईसी और भू सत्यापन है जरुरीयदि आप भी चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सभी किस्त का लाभ आपको मिलता रहे तो इसके लिए जरूरी है ई-केवाईसी और भू सत्यापन करना। ताकि आपको भी लाभ की राशि मिलने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें