Next Story
Newszop

डिफेंस स्टॉक Premier Explosives पर 11 Sep को रखें नज़र; डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला ऑर्डर; 6 महीने में 69% रिटर्न

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार, 10 सितंबर को भारतीय स्टॉक मार्केट के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुए हैं। भारतीय शेयर बाजार दोबारा से गुरुवार 11 सितंबर को खुलेगा। आज मार्केट खुलने के बाद इंडस्ट्रियल विस्फोटक बनाने वाली डिफेंस सेक्टर की कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड के शेयर में बड़ा मोमेंटम दिख सकता है। इस मोमेंटम के पीछे की बड़ी वजह Premier Explosives Ltd कंपनी को मिले एक आर्डर को माना जा रहा है।



प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड कंपनी ने बुधवार की देर शाम को जानकारी दी कि उन्हें 7.8 करोड़ रुपए के वैल्यू का एक आर्डर प्राप्त हुआ है। यह आर्डर भारत सरकार के डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से दिया गया है। इस आर्डर को अगली 12 महीने के अंदर पूरा करना है।



इस पॉजिटिव खबर की वजह से गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स शेयर में बायर्स की हलचल देखने को मिल सकती है। वैसे बता दे कि बीते बुधवार को शेयर 1.13% की गिरावट के साथ 529 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।



6 महीने में 69% रिटर्न

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 69% का रिटर्न बना कर दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में शेयर 22% से अधिक बढ़ चुका है हालांकि पिछले एक सप्ताह से शेयर में सेलिंग प्रेशर के चलते यहां पर 1.3% की गिरावट रिपोर्ट हुई है।



टेक्निकल देखा जाए तो प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स शेयर इस समय 5 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज को छोड़कर के अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दीन, 100 दिन और 200 दिन के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 54.74 के लेवल पर है।



(एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now