नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले सचीन तेंदुलकर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है. इस मौके पर जानते है मुबंई के एक साधरण परिवार में जन्म लेने वाले सचीन ने क्रिकेट के भगवान बनने तक का सफर कैसे किया तय. सचिन तेंदुलकर को कई नामों से जाना जाता है कोई उन्हें रिकॉर्डो का बादशाह कहता है तो कोई मास्टर ब्लास्टर तो कोई क्रिकेट का भगवान कहता है. सचिन तेंदुलकर ने वनडे डेब्यू 18 दिसंबर 1989 और टेस्ट में डेब्यू 15 नवंबर 1989 को किया था. सचिन तेंदुलकर का जन्म एक मिडिल क्लास फैमली में हुआ था. उनके पिता रमेश तेंदुलकर कवि थे और उनकी माता रजनी तेंदुलकर एक बीमा कंपनी में काम करती थीं. सचीन को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में मुंबई की गलियों और मैदानों में क्रिकेट खेलकर अपने कौशल को निखारा. मास्टर ब्लास्टर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में किया था, उस समय वह केवल 16 साल के थे. सचिन तेंदुलकर का करियरसचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया और 15,921 रन बनाए हैं. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए टीम को कई जीत दिलाई.16 नवंबर 2013 को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. तेंदुलकर ने 24 साल के लंबे करियर के बाद संन्यास लेकर पूरे देश को भावुक कर दिया था. कमाई के सोर्स और नेट वर्थ सचीन तेंदुलकर देश के सबसे अमीर क्रिकेटर है. कमाई के मामले में आज भी सचीन सबसे आगे है. भले ही वो रिटायर हो चुके हैं लेकिन बड़े-बड़े ब्रांड अभी भी उनके चेहरे पर भरोसा करते हैं, जिसके जरिए उनकी काफी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ करीब 1250 करोड़ रुपये है.ब्रांड एंडोर्समेंट से सचिन हर साल करीब 20-22 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं. सचीन तेंदुलकर का बिजनेस सचीन तेंदुलकर का क्लोथिंग का फेमस हैं, उनका ब्रांड ट्रू ब्लू अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है, जिसे साल 2016 में लॉन्च किया गया था. साल 2019 में ट्रू ब्लू को अमेरिका और इंग्लैंड में लॉन्च किया गया था. मुंबई और बेंगलुरु में सचिन एंड तेंदुलकर्स के नाम से रेस्टोरेंट भी हैं.
You may also like
गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी: ESIC, EPFO लाभ और सामाजिक सुरक्षा की नई शुरुआत
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का पलटवार, बॉर्डर सील, पानी की आपूर्ति पर रोक!
गन्ने के रस के सेवन से जुड़ी स्वास्थ्य चेतावनियाँ
आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को मुख्यमंत्री- पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Motorola Razr 60 Ultra and Edge 60 Pro Launch in India Today: Leaked Specs and Prices Hint at Flagship-Level Power