Next Story
Newszop

दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में किया ₹100 करोड़ का निवेश, 5 साल में 230% चढ़ा शेयर

Send Push
दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने एक बार फिर बाजार में अपनी दमदार मौजूदगी दिखाई है। इस बार उन्होंने टेगा इंडस्ट्रीज नाम की मिडकैप कंपनी में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है। उन्होंने कंपनी के 5 लाख से भी ज्यादा शेयर खरीदे हैं, वो भी तब जब कंपनी ने हाल ही में फंड जुटाने का ऐलान किया था।



मुकुल अग्रवाल को शेयर बाजार का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है। वे 'पारम कैपिटल ग्रुप' के फाउंडर हैं और पिछले 20 सालों से निवेश की दुनिया में एक्टिव हैं। उनकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी आमतौर पर तेज और बड़े फैसलों पर टिकी होती है, जिससे वे अकसर सुर्खियों में रहते हैं। अब बात करते हैं फंडरेजिंग की- ये तब होता है जब कोई कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने या नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अपने शेयर बेचकर पैसे जुटाती है। निवेशक इन शेयरों को खरीदते हैं और बदले में कंपनी को जरूरी फंड मिल जाता है।



बड़े निवेशकों ने किया भारी निवेश

टेगा इंडस्ट्रीज को देश के बड़े और भरोसेमंद निवेशकों से जबरदस्त सपोर्ट मिला है। टाटा म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा निवेश करते हुए करीब 500 करोड़ रुपए लगाए हैं, जिससे उन्हें 25 लाख से ज्यादा शेयर मिले। इसके अलावा, बंधन म्यूचुअल फंड ने 210 करोड़ रुपए, टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने 200 करोड़ रुपए, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 150 करोड़ रुपए और टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस ने 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है।



अमेरिकी कंपनी मॉलीकॉप को खरीदने की तैयारी

टेगा इंडस्ट्रीज अब अमेरिका की कंपनी मॉलीकॉप को खरीदने जा रही है। इस डील के लिए टेगा ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ मिलकर एक समझौता किया है। ये कंपनी अभी अमेरिकन इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (AIP) के पास है। इस डील की कीमत करीब 1.48 बिलियन डॉलर (यानी लगभग 12,000 करोड़ रुपये) लगाई गई है।



टेगा इस कंपनी को 8.6 गुना EBITDA (कमाई से पहले की आय) के हिसाब से खरीद रही है, जबकि खुद टेगा के शेयर बाजार में 25 गुना EBITDA पर ट्रेड हो रहे हैं। यानी टेगा को मॉलीकॉप सस्ते दामों में मिल रही है। यह डील दूसरे कॉम्पिटिटर जैसे Weir, Metso, Orica और FLSmidth से भी काफी सस्ती मानी जा रही है। इस डील के लिए एक नई कंपनी (SPV) बनाई जाएगी, जिसमें टेगा की 77% हिस्सेदारी होगी और अपोलो की 23% हिस्सेदारी। यानी टेगा इस डील में सबसे बड़ा भागीदार होगा।



गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

इस खबर के बावजूद टेगा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। दिनभर कारोबार करने के बाद टेगा इंडस्ट्रीज का शेयर 3.99% की गिरावट के साथ 2,024.70 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में 9.36% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 50.02% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक इस स्टॉक ने 30.16% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, अगर पिछले 5 सालों की बात करें, तो टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 230% (229.49%) की तेजी देखने को मिली है।



डिस्क्लेमर: जो सुझाव या राय एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज देते हैं, वो उनकी अपनी सोच है। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी की राय नहीं होती।

Loving Newspoint? Download the app now