Next Story
Newszop

दिल्ली की गर्मी को देखते हुए सरकार का नया प्लान, DTC यात्रियों के होंगे ये खास इंतजाम

Send Push
दिल्ली में नई भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को विकसित बनाने के लिए कई प्रयास कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने अब तक कई बड़े कदम उठाए हैं. साथ में वह दिल्ली में परिवहन को बेहतर करने पर भी काफी काम कर रही है. अब दिल्ली में मई- जून में आने वाली भयानक गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नई तैयारी की है. इसके लिए सरकार ने दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं, जो कि आने वाले 30 दिनों में पूरे कर दिए जाएंगे. आइए जानते हैं. गर्मी से राहत के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लानदिल्ली सरकार अब लोगों के लिए बस स्टैंड और बस टर्मिनलों पर स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लगाने वाली है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. आने वाले 30 दिनों में यह काम पूरा कर दिया जाएगा. इस प्लान में परिवहन विभाग भी शामिल है. विभाग ने 25 बस क्यू शेल्टर और 16 बस टर्मिनलों पर स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लगाने की योजना बनाई है. दिल्ली सरकार के समर एक्शन प्लान के तहत यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा.स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर में हर घंटे 100 लीटर आरओ फिल्टर हुआ ठंडा पानी उपलब्ध होगा. यह वाटर कूलर एआई कैमरा से लैस होंगे, जो लोगों की निगरानी भी करेंगे. इसमें एक डिजिटल स्क्रीन भी होगी और एआई सिस्टम को रिमोट मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड से जोड़ा जाएगा. कितनी होगी लागत7 फीट ऊंचाई वाले स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर को बस क्यू शेल्टर पर लगाने की की लागत 2.10 करोड़ रुपये और टर्मिनल पर लगाने की लागत 72 लाख रुपये है.
Loving Newspoint? Download the app now