उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक टोल प्लाजा पर सेना के एक जवान के साथ हुई मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस घटना के बाद भाजपा नेता संगीत सोम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरुरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा को जमकर फटकार लगाई और कहा कि, 'हमारा दुर्भाग्य है कि आपके जैसे अधिकारी यहां तैनात हैं।' संगीत सोम ने एसपी से कहा कि, 'आप कप्तान नहीं हैं... कप्तान को भेजो, हम उसी से बात करेंगे।' इस घटना के बाद एसपी राकेश मिश्रा चर्चा का विषय बन गए हैं।
एसपी राकेश मिश्रा का परिचय
उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राकेश कुमार मिश्रा का जन्म 26 सितंबर 1980 को अंबेडकर नगर जिले में हुआ। उनके पिता का नाम देव मणि मिश्रा है। राकेश मिश्रा ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है और वे 2007 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं।
संगीत सोम का एसपी राकेश मिश्रा के साथ संवाद
संगीत सोम ने एसपी राकेश मिश्रा से कहा, 'ये दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं।' इस पर एसपी ने जवाब दिया कि, 'हमने ऐसे ही लोगों को पकड़ा है।' संगीत सोम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'चोरों को पकड़ लो, असली अपराधियों को क्यों नहीं पकड़ रहे हो? अगर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मैं फिर से आकर बैठूंगा।' इस दौरान उन्होंने एसपी को चेतावनी दी कि, 'तुम भी नप जाओगे, तुम किस चक्कर में पड़ रहे हो।'
You may also like
दिल्ली के 6 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर
बिहार की खटारा सरकार से मुक्ति चाहते हैं लोग: तेजस्वी यादव
पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को जन्मदिन की बधाई दी, जनहितैषी शासन की सराहना की
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण? इस रिसर्च पेपरˈ ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
बिहार में कभी लालू के 'कुशासन' के खिलाफ भाकपा माले ने की लड़ाई तो अब मंजूर है तेजस्वी की रहनुमाई