मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान से भारत आकर बसे मशहूर गायक अदनान सामी हमेशा भारत के प्रति अपनी निष्ठा और प्यार का इजहार करते रहते हैं। उनके गीतों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ उनके संगीत से ही नहीं, बल्कि उनके देश के प्रति प्रेम और समर्थन से भी बनी है। पहलगाम हमले का कड़ा विरोध हो, या 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में भारत सरकार की सराहना, अदनान ने हर मौके पर अपने समर्थन का खुलकर इजहार किया है। जिसके चलते उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ रहा है।
इस कड़ी में एक्स यूजर सोहेल रशीद ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ''भारतीय नागरिकता बनाए रखने के लिए कितने नाटक करने पड़ते हैं....मजबूत बने रहें।''
दरअसल, यूजर की ट्रोलिंग अदनान सामी के पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर बनाए जाने पर दी गई प्रतिक्रिया के बाद सामने आई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आर्मी जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया। इस पर अदनान ने चुटकी लेते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया और मुनीर को 'गधों का सरताज' बताया।
अदनान ने अपने एक्स पोस्ट में एक वीडियो शेयर की, जिसमें एक शख्स मजाकिया अंदाज में कहता है, ''मेरे दोस्तों, मेरे भाइयों, मुझे बहुत खुशी है कि आपने मुझे अपनी अंजुमन का सदर बनाया है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इंसान बनने के बावजूद, मैं दुनियाभर के तमाम गधों के हुकूक की हिफाजत करूंगा, तमाम जानवरों के हुकूक की हिफाजत करूंगा और उन इंसानों के हुकूक की भी हिफाजत करूंगा जो जानवरों से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं।''
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जनरल आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के बाद पाकिस्तान सरकार को संबोधित करते हुए दी गई एक्सेप्टेंस स्पीच…''
इसके अलावा, उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट किया और लिखा- ''इन्हें 'कोर्ट मार्शल' कहा जाना था, लेकिन लेटर में टाइपिंग की गलती थी!!''
अदनान को अपनी इस प्रतिक्रिया के बाद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यूजर सोहेल रशीद के इस पोस्ट के कमेंट पर उनकी इस प्रतिक्रिया को नाटक करार दिया। जिसका जवाब देते हुए गायक ने लिखा- ''हमको ड्रामा नहीं करने पड़ते- तुम्हारे 'हुकुमरान' खुद इतने बड़े भांड हैं कि ड्रामा खुद निकलते हैं उनके करतूतों से!! ''
अदनान पहले भी पाकिस्तान की कायराना करतूतों का मजाक बनाते रहे हैं। ऐसे में फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
वो इसराइली और फ़लस्तीनियों, दोनों से प्यार करती थी: अमेरिका में मारी गईं सारा मिलग्रिम के पिता ने कहा
भविष्यवाणियाँ: दुनिया के अंत की भविष्यवाणियाँ करने वाले प्रमुख व्यक्तित्व
स्विग्गी पर इडली के ऑर्डर की अद्भुत कहानी: एक साल में 33 मिलियन प्लेटें
राजकुमारी रत्नावती तांत्रिक का श्राप और खंडहर में बदलता वैभव, वीडियो में जाने भानगढ़ किले की वो भूतिया दास्तां जो आज भी लोगों को डराती है
राजकुमारी रत्नावती तांत्रिक का श्राप और खंडहर में बदलता वैभव, वीडियो में जाने भानगढ़ किले की वो भूतिया दास्तां जो आज भी लोगों को डराती है