आज की प्रमुख खबरें
आज की ताजा खबर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर निकलेंगी। इस यात्रा के दौरान, वह कैंची धाम में नीम करोली बाबा के आश्रम का दौरा भी करेंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पटना में एक रोड शो का आयोजन करेंगे और विभिन्न जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला मतदाताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है। इसके अलावा, भारत के भावी प्रधान न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत आज लखनऊ में अवध बार एसोसिएशन (ओबीए) के 125वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आज नवी मुंबई में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी खेला जाएगा, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। पढ़ें, देश-दुनिया की बड़ी खबरें…
LIVE NEWS & UPDATES





