नशा एक ऐसी बुरी चीज है, जिसमें आदमी अपनी सुध-बुध खो बैठता है. नशे में कभी कबार तो इंसान कुछ ऐसा भी कर बैठता है, जिसके बाद उसे पछतावा तो होता है. मगर तब तक काफी देर करहो चुकी होती है. ठीक ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का है. यहां एक पति ने पत्नी के साथ बैठकर शराब पार्टी की. तभी किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई. गुस्से में फिर पति ने पत्नी पर धारधार हथियार से हमला कर दिया.
हमले में पत्नी की वहीं पर मौत हो गई. पति तो नशे में इतना चूर था कि वो लाश के साथ ही सो गया. पूरी रात लाश के साथ सोने के बाद जब पति की नींद खुली तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. पास में पत्नी की लाश पड़ी थी. उसके मुंह से चीख निकल गई. चीख सुन पड़ोसी भी वहां आ पहुंचे. फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पति को अपने किए पर पछतावा तो था, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी.
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा गांव की है. जानकारी के अनुसार, दोनों पति पत्नी शराब पीने के आदी थे. मृतका का नाम रानिया था. दोनों अक्सर साथ में बैठकर शराब पीते थे. शनिवार रात को भी दोनों शराब पी रहे थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई. पहले गाली-गलौज फिर धक्का मुक्की. इसके बाद दोनों एक दूसरे को मारने-पीटने लगे. तभी पति ने धारधार हथियार से पति के सिर पर हमला किया. इससे पत्नी के सिर से खून रिसने लगा. बिना किसी देर के पति ने एक और हमला लिया, वो भी पेट पर. बस फिर क्या था, पत्नी की मौत हो गई.
पुलिस के सामने रोया पति
हमला करने के बाद आरोपी वहीं पत्नी की लाश के साथ सो गया. सुबह जब शराब का नशा उतरा तो देखा कि पत्नी की मौत हो चुकी थी. यह देख पति की चीख निकली. पड़ोसी आए और उन्होंने खून से लथपथ लाश को देखा. तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिर आरोपी पति को गिरफ्तार किया. पति बोला- मुझे नहीं पता ये कैसे हो गया. पति रो रहा था. मगर अब क्या फायदा था. पत्नी की तो मौत हो चुकी थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में आगामी जांच जारी है.
You may also like
अक्टूबर में LPG सिलेंडर सस्ता होगा या महंगा? त्योहारों से पहले आ सकती है बड़ी खबर!
ट्रंप के 'ग़ज़ा प्लान' को अमल में लाने में ये मुश्किलें आ सकती हैं सामने
जोधपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश, 1 दिन में 25 लाख का टर्नओवर देख दंग रह गई पुलिस
Women World Cup: श्रेया घोषाल की मधुर आवाज ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध... राष्ट्रगान से गूंज उठा स्टेडियम, वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत
ललिता पवार: 700 फिल्मों की अदाकारा का दुखद अंत