वास्तु शास्त्र में धन को लेकर कुछ बातें बताई गई हैं. कई बार लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं.
पुरुषों द्वारा की गई गलितयां भी मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं, जिससे घर की बरकत चली जाती है.
आर्थिक तंगी, कर्ज और नकारात्मकता घेर लेती हैं. लिहाजा ये काम ना करें.
पुरुष ना करें ये गलतियां
– कई बार शाम को पुरुष ऑफिस से आकर सो जाते हैं, ऐसा करना ठीक नहीं है. कभी भी शाम के समय या गोधूली बेला में ना सोएं. चाहें तो अधलेटे रहकर हल्का सा आराम कर सकते हैं लेकिन शाम के समय सोना ठीक नहीं है.
– पैसे और वॉलेट हमेशा जगह पर और सम्मानपूर्वक रखें. यहां-वहां वॉलेट फेंक देना धन की देवी लक्ष्मी जी को नाराज कर देता है. साथ ही पर्स या वॉलेट में नुकीली चीजें, फालतू कागज, बेवजह के बिल आदि ना रखें.
– पर्स-वॉलेट अच्छी स्थिति में हो. फटा हुआ, कलर निकला खराब पर्स ना रखें.
– अकेले रहें या परिवार के साथ ना तो गंदे कपड़े पहनें और ना गंदगी से रहें. हमेशा अपने आपको और आसपास के माहौल को व्यवस्थित रखें.
– कभी भी पत्नी, मां, बहन का अपमान ना करें. घर की महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करना, उनका अपमान करना आपको लक्ष्मी जी की हमेशा की नाराजगी दिला सकती है. ऐसी गलती कभी ना करें.
– घर का मुखिया कभी भी दक्षिण दिशा में मुंह करके खाना ना खाएं. इससे उसकी सेहत और करियर पर बुरा असर पड़ता है.
दूसरा बड़ा मंगल आज, कर लें ये उपाय, छू भी नहीं पाएंगी कोई परेशानी-कष्ट
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
You may also like
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने की सगाई
मणिपुर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 9 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
Dhanteras 2025: केवल सोना चांदी ही नहीं, धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना भी होता है बेहद शुभ
Coldrif Cough Syrup Banned In Madhya Pradesh : Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर मध्य प्रदेश में लगी रोक, सीएम मोहन यादव की दोषियों को चेतावनी
Ban vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने की 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा