भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर में से एक होंडा एक्टिवा है जो अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है. दरअसल, 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी स्लैब का सीधा फायदा 350 सीसी से कम इंजन वाले टू-व्हीलर्स पर मिलने जा रहा है. पहले के समय में इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी और 1 प्रतिशत सेस लगता था, लेकिन अब सरकार ने इसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है और सेस पूरी तरह से हटा दिया है. यानी कुल मिलाकर अब ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक के टैक्स की बचत होगी.
एक्टिवा 125 पर करीब 8,259 रुपए की बचत होगीटैक्स कटौती का साफ असर आपको होंडा एक्टिवा पर देखने को मिलेगा. कंपनी ने ऐलान किया है कि नए टैक्स नियमों के चलते एक्टिवा 110 पर 7,874 रुपए और एक्टिवा 125 पर करीब 8,259 रुपए की बचत होगी. Honda एक्टिवा 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत 82,257 रुपए है.इतना ही नहीं, इस बचत के साथ फेस्टिव सीजन में मिलने वाले डीलर डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा भी अलग से मिलेगा. यानी एक्टिवा खरीदने का ये समय ग्राहकों के लिए डबल बेनिफिट वाला साबित हो सकता है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजीनई जनरेशन एक्टिवा H-Smart को कंपनी ने स्मार्ट- की टेक्नोलॉजी से लैस किया है. ये चाबी एक्टिवा को आधुनिक फीचर्स देती है, जैसे 2 मीटर की दूरी पर जाते ही स्कूटर ऑटोमेटिक लॉक और पास आते ही अनलॉक हो जाता है. पेट्रोल लिड और सीट खोलने के लिए अब चाबी लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि स्मार्ट की से ही ये काम आसानी से हो जाता है. साथ ही पार्किंग में स्कूटर ढूंढना भी इस चाबी से आसान हो जाता है. इसमें एंटी-थेफ्ट फंक्शन भी है, जिससे सेफ्टी और भी बढ़ जाती है.
डिजाइन के मामले में एक्टिवा ज्यादा अलग नहीं दिखती, लेकिन इसमें अलॉय व्हील्स का नया डिजाइन और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.
इंजन और माइलेजहोंडा ने एक्टिवा में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की तरह BS6 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन ही मिलता है. एक टेस्ट के मुताबिक, यह स्कूटर आधे लीटर पेट्रोल में लगभग 26 किमी और एक लीटर में 52 किमी का माइलेज देता है.
You may also like
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज