युवती के आरोपों पर महिला थाना चंबा में बीएनएस और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने चुराह से भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस विधायक के घर पहुंची, पर वह पर नहीं मिले। उनके मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। पुलिस टावर लोकेशन भी खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामला पुराना है, इसलिए ठोस साक्ष्य जुटाना जरूरी है।
हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की कोशिश में जुटे हैं विधायक
सूत्र बताते हैं कि विधायक गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की कोशिश में जुटे हैं। पुलिस अब मामले में विधायक को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। गिरफ्तारी होगी या नहीं, यह जांच पर निर्भर करेगा। इसी बीच, शनिवार को पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया। कमेटी ने बयान लिया और वीडियोग्राफी की गई। युवती ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी सत्यता की जांच अब पुलिस कर रही है।
अदालत के आदेश पर पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया केस
युवती शुक्रवार को जब शिकायत देने महिला थाना पहुंची तो पुलिस बयान दर्ज कराने अदालत ले गई। बयान दर्ज होने के बाद जज ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने का आदेश दिया।
विधानसभा अध्यक्ष को देनी होगी गिरफ्तारी की जानकारी
अगर विधायक की गिरफ्तारी हुई तो विधानसभा अध्यक्ष को इसकी जानकारी देनी होगी। विधायक होने के नाते उन्हें सूचना देनी होती है। जानकारों के अनुसार ऐसे मामलों में विधानसभा सचिवालय को पूर्व सूचना देने की जरूरत नहीं होती है। अगर विधायक विस परिसर में हो तो ही अध्यक्ष से अनुमति जरूरी होती है, वहां से पुलिस सीधे गिरफ्तारी नहीं कर सकती है।
You may also like

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, इस्लामाबाद धमाके पर प्रतिक्रिया

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

फिल्म HAQ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, पहले मंगलवार को कमाई में मामूली वृद्धि

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी




