भारत के अज़ीम प्रेमजी भारत के सबसे बड़े उद्योगपति हैं और उनकी ‘विप्रो’ कंपनी सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है।
भारत के मुस्लिम उद्यमियों की सूची में दूसरे स्थान पर मेराज मनाल का नाम शामिल है।
मेराज मनाल ‘हिमालय’ जैसी हर्बल कंपनी के मालिक हैं।
रफीक मलिक भारत के तीसरे सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी हैं। रफीक मलिक ‘मेट्रो’ जैसी बड़ी फुटवियर कंपनी के मालिक हैं।
यूसुफ अली भारत के चौथे सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी हैं। यूसुफ अली कई देशों में प्रसिद्ध ‘लुलु मॉल’ के मालिक हैं। उनका व्यवसाय होटल और मॉल का है।
शहनाज हुसैन भारत की पांचवीं सबसे बड़ी मुस्लिम व्यवसायी हैं। शहनाज हुसैन स्किन केयर और ब्यूटी क्रीम का व्यवसाय करती हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘शहनाज हर्बल्स इंक’ है।
भारत के सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी की सूची में छठा स्थान यूसुफ ख्वाजा हमीद का है। यूसुफ हमीद प्रसिद्ध फार्मा कंपनी ‘सिप्ला’ के मालिक हैं।
भारत के आठवें सबसे बड़े मुस्लिम बिजनेसमैन की सूची में राशिद अहमद मिर्जा का नाम शामिल है। जूतों के व्यवसाय में राशिद अहमद मिर्जा की कंपनी का ब्रांड रेड टेप बहुत प्रसिद्ध है।
भारत के सातवें सबसे बड़े बिजनेसमैन का नाम शमून सुल्तान है। शमून सुल्तान का खादी के कपड़ों का व्यवसाय है।
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी का डंका दुनियाभर में बज रहा है, जानिए कौन हैं ये सितारे
— News Just Abhi (@newsjustabhi) April 26, 2025
You may also like

अब यूपी के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली में नहीं भटकना होगा : सीएम योगी

Tejashwi Yadav On Waqf Amendment Act: तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकार बनने पर वक्फ संशोधन कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही, जानिए क्या ऐसा करना उनके लिए संभव?

विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी जारी रखी, यूएस डील से सेंटीमेंट को मिलेगा बूस्ट

अनूपपुर: भाजपा नेता के हमलावार गिरफ्तार, दोनाें अराेपितो को छत्तीसगढ़ से लाया गया कोतमा

बिहारी अब सम्मान-स्वाभिमान-समृद्धि का प्रतीक.. डिप्टी CM विजय सिन्हा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू





