जरा सोचिए, महज एक 15 साल की लड़की को उसके ही पिता ने 27 सालों तक एक कमरे में बंद रखा. आखिरी बार जब उसने अपने कमरे से बाहर कदम रखा था, उसकी उम्र महज 15 साल थी. जब उसने 27 साल बाद उसने पहली बार बाहर की दुनिया देखी तो उसकी उम्र 42 साल की हो चुकी है.
आज आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसी बेटी की कहानी जिसे उसके ही पिता ने दुनिया से 27 सालों तक दूर रखा. कारण? चलिए बताते हैं…
ये हिला देने वाली कहानी है पोलैंड की मिरेला की. 1998 में अचानक मिरेला गायब हो गई और अब 27 साल के बाद अपने ही घर में कैद मिली. जब पड़ोसियों या रिश्तेदारों ने पूछा तो पिता ने कह दिया कि वो कहीं गुम हो गई है. अब जब वो इस कैद से आजाद हुई तो वो मौत की कगार पर पहुंच चुकी है. उसके पैर बुरी तरह सड़ चुके हैं. डॉक्टर्स की मानें तो अगर कुछ दिन और यह कैद में रहती तो मर जाती.
27 साल तक रखा कैद
कुछ पड़ोसियों ने इसी जुलाई में पुलिस में कुछ अजीबोगरीब शोर आने की शिकायत नहीं की होती तो. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया. एक 82 साल की बुजुर्ग ने दरवाजा खोला. जब उससे पूछा गया तो उसने किसी भी तरह की अजीब आवाज से इनकार किया. लेकिन पुलिस जबरन घर में आ गई और उसने सीधे मिरेला से बात की. उसने भी बात को टालते हुए सब कुछ ठीक बताया. लेकिन पुलिस ऑफिसर की नजर मिरेला के पैरों पर पड़ी, जिस पर चोटों के निशान थे. ऑफिसर ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और मिरेला को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने कहा कि इन्फेक्शन इतना ज्यादा है कि कुछ ही दिनों में इसकी मौत हो सकती थी.
क्यों रखा था 27 साल तक कैद?
इतने सालों तक हर किसी को यही लगता रहा कि वो खुद ही घर छोड़कर जा चुकी है. किसी को अंदाजा ही नहीं था कि वो अपने ही घर में कैद है. हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि आखिर क्यों मिरेला को यह खौफनाक सजा सुनाई गई थी. उसे एक छोटे से कमरे में कैद करके रख दिया गया. पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है.
You may also like

महिला सुरक्षा के आंकड़े देकर कांग्रेस ने एनडीए सरकार से पूछे तीन सवाल, जानें क्या कहा

India US Oil imports: चार साल का टूटा रिकॉर्ड... अमेरिका के मन में फूटेंगे लड्डू, क्या यही है भारत में 'ग्रोथ इंजन' दिखने की वजह?

झारखंड के पलामू जिले में दो संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार; हथियार बरामद, हादसे में महिला की मौत

सिख तीर्थयात्रियों का जत्था पाकिस्तान रवाना, प्रकाश पर्व में होंगे शामिल

मुंबई-अहमदाबाद के बाद इस रूट पर बुलेट ट्रेन का सपना होगा साकार, जानें क्या है मोदी सरकार का फ्यूचर प्लान




