Next Story
Newszop

सनकी बेटा! मां को कुल्हाड़ी से काटा, शव के किए कई… फिर शव के पास बैठ गाने लगा गाना!

Send Push

छत्तिसगढ़ के जशपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी ही मां का भयानक तरीके से मौत के घाट उतार दिया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक आत्मा को चीर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने उसे जन्म देने वाली मां के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आपका इंसानियत के ऊपर से भरोसा उठ जाएगा. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, यह पूरी घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है. यहां की रहने वाली महिला गुला बाई का उसके सगे बेटे जीत राम यादव ने सोमवार सुबह कुल्हाड़ी से हमला किया. हमला इतना भयानक था कि मां की तुरंत मौत हो गई. इसके बाद बेटे ने मां के शरीर के कई टुकड़े किए और फिर शव के पास बैठकर गाना गाने लगा.

मां के शरीर के टुकड़े
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कमरा में खून ही खून फैला हुआ था. बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को हिरासत में लिया. हालांकि, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है.

मामले की जांच जारी
इस मामले में SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है. हत्या के बाद वह घटनास्थल पर बैठकर गाना गा रहा था. पुलिस जांच में अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच अधिकारी हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रहे हैं.

Loving Newspoint? Download the app now