बस आप कल्पना कीजिए ये हसीं वादियों ये खुला आसमां… इस कल्पना को आप आवाज दीजिए और आपके स्क्रीन पर सबकुछ वीडियो फार्मेट में सामने होगा. यह किसी परी कथा की तरह है. इस कहानी में सबकुछ है लेकिन कैसे यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. जो काम घंटों और महीनों में लगता था वह महज अब मिनटों औऱ कुछ सेकेंडों की बात रह गयी है. यह कुछ और नहीं बल्कि भारतीय स्टार्टअप कोयल की नई उड़ान है.
दिल्ली की गौरी और मेहुल एक बहन-भाई की जोड़ी ने मिलकर बनाया है Koyal AI. नाम सुना तो होगा वही कोयल जो अपनी आवाज़ से सबका दिल जीत लेती है. इस बार भी कोयल आवाज़ से ही जादू करती है, लेकिन अंदाज़ नया है- आवाज़ को तुरंत वीडियो में बदल देना.
सस्ता और सरलहमारे जिंदगी में कहानी कहने का तरीका और भव्य हुआ लेकिन साथ ही उसे परदे पर उकेरना काफी मुश्किल और महंगा भी. आज ज़रा-सा वीडियो बनाने में एडिटर्स और क्रिएटर्स को घंटों क्या कई हफ़्ते लग जाते हैं. इसी मुश्किल को आसान बनाने की शुरुआत होती है कोयल से.
कैसे काम करता है कोयलआप कोई गीत रिकॉर्ड कीजिए, पॉडकास्ट बनाइए या बस एक छोटा-सा वॉइस नोट बोल दीजिए- और कोयल मिनटों में उससे पूरा वीडियो बना देता है. किरदारों के साथ उनकी मूवमेंट, लिप-सिंक और एनीमेशन सब कुछ तैयार. जहां पहले वीडियो एडिटिंग में कई हफ़्ते लग जाते थे, कोयल वही काम मिनटों में कर देता है.
क्यों बनाया एआई ने यह सबकुछ?क्योंकि दुनिया भर के क्रिएटर्स-छोटे म्यूज़ीशियन, शिक्षक, यूट्यूबर, पॉडकास्टर या बिज़नेस ओनर्स सब एक ही परेशानी से जूझ रहे थे
- वीडियो बनाना महंगा है.
- टाइम बहुत लगता है.
- अच्छा आइडिया अक्सर अटक जाता है.
- ऐसे कैरेक्टर्स जो स्वाभाविक लगें.
- एक ही सीन में कई लोग बातचीत कर सकें.
- चलते-फिरते कैरेक्टर्स भी लिप-सिंक से बिल्कुल मैच करे.
आज कोयल छोटे सोशल मीडिया क्लिप्स से लेकर लंबी वेब सीरीज़ जैसी कहानियां बना सकता है. हर उस शख्स के लिए जिसके पास एक आवाज है, कोयल उसे वीडियो के रूप में कहानी कहने की ताकत देता है – पहले से कहीं ज़्यादा तेज और आसान तरीके से.
अभी कोयल संगीत कंपनियों, पॉडकास्ट क्रिएटर्स और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स के साथ प्रोजेक्ट्स कर रहा है. गानों से लेकर वीडियो सीरीज और एजुकेशन टेक तक यह प्लेटफ़ॉर्म आवाज और नजर के बीच का पुल बन रहा है. हर उस इंसान के लिए जिसके पास एक आवाज है कोयल उसे वीडियो में बदलकर कहानी कहने की ताक़त देता है.
क्या भारत में यह अनोखा है?हाल फिलहाल के दिनों में विदेशों में इस तरह के कुछ टूल्स विकसित हुए हैं. लेकिन भारत में इस पैमाने पर कोई टीम इस चुनौती पर काम नहीं कर रही. खासतौर पर ऑडियो-टू-वीडियो स्टोरीटेलिंग पर कोयल का फोकस बिल्कुल अलग है. इसकी खासियत है- स्पीड, क्वॉलिटी और किफ़ायत.
भारत के बड़े संगीतकार कर रहे कामकोयल को बनाने वाले मेहुल का दावा है कि उन्होंने टी-सीरीज़ और एआर रहमान, शंकर महादेवन, रिकी केज और मीत ब्रदर्स जैसे कलाकारों के लिए WAVES (विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन) के लिए संगीत वीडियो बनाए हैं. इन वीडियो में भारत की सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता और प्राचीन भारतीय प्रथाओं का आधुनिक तकनीक से मेल दर्शाया गया है.
उन्होंने कहा कि अपनी तकनीक के साथ हम भारत की कहानियों को दुनिया के सामने प्रस्तुत और चित्रित कर पाएंगे, और हम सभी को स्मार्ट फ़ोन तक पहुंच प्रदान कर पाएंगे, पारंपरिक तरीकों की तुलना में तेज़ और सस्ते वीडियो बनाने की क्षमता प्रदान कर पाएंगे, जिससे वे अपनी आवाज़ का उपयोग करके अपनी कहानियां साझा कर पाएंगे.
You may also like
पीटीएम` में क्या पूछना चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल
3` शादी 3 तलाक और अब माला जपने की उम्र में शादी करना चाहते हैं आमिर खान 59 की उम्र में 30 साल की लड़की के साथ
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 2 सितंबर 2025 : मेष, कन्या और तुला राशि के लिए आज मंगलवार का दिन है मंगलकारी, पाएंगे शुभ योग से लाभ
`चांदी` का छल्ला बदल देता है किस्मत भिखारी भी बन जाता है राजा इसे पहनने के लाभ जाने`
महत्वपूर्ण जीके प्रश्नोत्तरी: अपने ज्ञान को बढ़ाएं