Washing Machine Tips: आजकल लगभग हर घर में आपको वॉशिंग मशीन देखने को मिल जाएगी. इससे कपड़े धोना और सुखाना काफी आसान हो जाता है. साथ ही समय और मेहनत दोनों की बचत होती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कपड़े धुलने के बाद भी ठीक से साफ नहीं दिखते या फिर आपस में चिपक जाते हैं.
इसी कारण से कपड़ों की क्वालिटी पर असर पड़ता है.
अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्यूंकि आज हम आपको एक बढ़िया घेरलू जुगाड़ बताने जा रहे हैं. कमल की बात यह है कि यह आसान जुगाड़ आपकी किचन में ही मौजूद है. इस नुस्खे को अपनाकर न सिर्फ कपड़े अच्छे से धुलेंगे बल्कि एक-दूसरे से चिपकेंगे भी नहीं. तो आइए जानते हैं ये आसान ट्रिक…
ऐल्यूमिनियम फॉयल (Aluminium Foil) यूज करें
कपड़े धोते समय कई बार वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में स्टैटिक चार्ज बन जाता है. इस चार्ज की वजह से ही कपड़े आपस में चिपकने लगते हैं और सिकुड़ जाते हैं. इसका असर खासकर महंगे कपड़ों पर ज्यादा दिखता है. इस झंझट से छुटकारा पाने का इलाज आपकी किचन में ही मौजूद है. हम बात कर रहे हैं एल्यूमिनियम फॉयल (Aluminium Foil) की. वॉशिंग मशीन में एल्यूमीनियम फॉइल डालने से कपड़ों में स्टैटिक चार्ज नहीं बनता, जिससे कपड़े मुलायम रहते हैं और उनकी चमक भी बनी रहती है.
ऐल्यूमिनियम फॉयल के फायदे
स्टैटिक चार्ज से छुटकारा: वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में कपड़े धुलते समय उन पर अक्सर स्टैटिक चार्ज आ जाता है, जिसकी वजह से कपड़े आपस में चिपकने लगते हैं और थोड़े खुरदुरे हो जाते हैं. एल्यूमिनियम फॉइल इसे आसानी से खत्म कर देता है.
कपड़े रहेंगे मुलायम: फॉइल की वजह से कपड़े आपस में नहीं चिपकते जिससे उनकी कोमलता बानी रहती है औरवो सॉफ्ट और आरामदायक रहते हैं.
चमक रहेगी बरकरार: फॉयल यूज करने से कपड़ों की चमक पर असर नहीं पड़ता, बल्कि कई बार यह उनकी नेचुरल शाइन को बनाए रखने में मदद करता है.
होगी बेहतर सफाई: कुछ लोग मानते हैं कि वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में ऐल्युमिनियम फॉयल डालने से हल्का रगड़ जैसा असर होता है, जिससे कपड़े और भी अच्छे से साफ होते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल (Aluminium Foil) को हाथ से मसलकर एक छोटी गेंद बना लें. ध्यान रहे कि ये बॉल इतनी बड़ी हो कि वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में आसानी से घूम जाए और इतनी छोटी भी हो कि कपड़ों में फंसे नहीं. अब इस फॉयल बॉल को कपड़ों के साथ मशीन में डाल दें और मशीन को वैसे ही चलाएं जैसे आप नॉर्मल चलाते हैं. एक ही बॉल को बार-बार यूज न करें, कुछ वॉश के बाद इसे नई फॉयल बॉल से बदल लेना बेहतर रहेगा.
You may also like
टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं, बल्कि नए अवसर पैदा करती है: मुख्यमंत्री योगी
जेन-जी हमारी विचारधारा के साथ, परिवारवादी पार्टी का समय समाप्त : निशिकांत दुबे
'अव्यान' में नजर आएंगी अनुष्का कौशिक, बताया क्यों है यह किरदार खास
जमशेदपुर में नवरात्रि को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सिविल ड्रेस में महिला पुलिस की होगी तैनाती
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो` इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष वरना हो सकते हैं नुकसान