सर्दी से परेशान था युवक (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels
आपने देखा होगा कि गलती से जब किसी के मुंह या नाक में कोई चीज फंस जाती है, तो लोग कितने घबरा जाते हैं. अगर सही समय पर इलाज न मिले, तो जान भी जा सकती है. लेकिन क्या हो अगर किसी की नाक में 20 साल से डाइस (लूडो खेलने वाला पासा) फंसी हो और उसे पता तक नहीं हो. चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां 23 वर्षीय एक युवक की नाक में करीब 20 साल तक डाइस अटकी रही और उसे भनक तक नहीं लगी. जाहिर है, आप सोच रहे होंगे कि इतने साल तक उसे कोई तकलीफ क्यों नहीं हुई. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.
उत्तरी चीन के शांक्सी का रहने वाला यह युवक लगातार छींक और नाक बहने से काफी परेशान था. लेकिन हाल ही में उसे इसकी चौंकाने वाली वजह का पता चला. युवक ने बताया कि उसकी नाक में 20 साल से एक डाइस फंसी हुई थी, जो शायद उसने बचपन में खेल-खेल में फंसा ली होगी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, शियाओमा नाम का यह युवक लगातार छींकने, नाक बंद होने और नाक बहने की समस्या से पीड़ित था. जब घरेलू नुस्खों से भी उसे आराम नहीं मिला, तो उसने अस्पताल जाकर डॉक्टरों को दिखाया. पहले तो डॉक्टरों को लगा कि उसे एलर्जिक राइनाइटिस है. लेकिन जांच के दौरान नाक में अजीब वस्तु देखकर वे दंग रह गए.
रिपोर्ट के अनुसार, एंडोस्कोपी से पता चला कि शियाओमा की नाक की गुहा में एक डाइस फंसी हुई थी. डॉक्टरों ने बताया कि यह पासा नाक के निचले हिस्से में फंसा हुआ था, जिससे नाक की श्लेष्मा झिल्ली को नुकसान पहुंचा था.
शियाओमा ने बाद में बताया कि जब वह तीन या चार साल का था, तब शायद उसने गलती से पासा को नाक में डाल लिया होगा. हालांकि, वह डॉक्टर को सही तरह से पूरी जानकारी नहीं दे पाया. रिपोर्ट यह भी बताती है कि डाइस को निकालना जोखिम भरा था. क्योंकि, सर्जरी के दौरान पासा के वायुमार्ग में गिरने के चांसेस अधिक थे, जिससे युवक का दम भी घुट सकता था. लेकिन डॉक्टरों ने पासे को सफलतापूर्वक निकाल दिया.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शियाओमा के स्वास्थ्य पर इसका कोई गंभीर प्रभाव हुआ है या नहीं, लेकिन इस विचित्र मामले ने चीनी सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरान कर दिया है. वहीं, इस घटना को देखते हुए डॉक्टरों ने छोटे बच्चों के खेलने के दौरान हर माता-पिता को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
You may also like
करोड़पति बनने के 5 देसी` व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें
रवांडा में पिता ने नवजात बच्चे को 'एलियन' कहकर छोड़ दिया
जानिए अफगानिस्तान की बच्चाबाजी प्रथा` के बारे में, जो खड़े कर देगी आपके रोंग…
एक गाँव के एक जमींदार` ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा
त्वचा पर टमाटर लगाने के` फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्लिक करके जाने पूरी खबर..