Royal Enfield Guerrilla 450: अगर आप अपने लिए एक नई Royal Enfield Guerrilla 450 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये एक शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि कंपनी ने अब इस बाइक के नए कलर को पेश कर दिया है. ये बाइक शैडो ऐश नाम के नए पेंट स्कीम डैश वेरिएंट में आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपए है. इसमें ऑलिव-ग्रीन कलर का फ्यूल टैंक है जिस पर ब्लैक-आउट डिटेलिंग है और यह रॉयल एनफील्ड के ट्रिपर डैश कंसोल से लैस है.
Royal Enfield Guerrilla 450 में क्या कुछ खासRoyal Enfield Guerrilla 450 शेरपा 450 इंजन लगा है, जिसका इस्तेमाल हिमालयन 450 में भी किया गया है. इस इंजन की क्षमता 452 सीसी है और ये सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डिजाइन से लैस है, जो 8,000 आरपीएम पर 39.52 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.ये 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी शामिल है. फिर भी, रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 के लिए एक अलग इंजन मैपिंग लागू की है.बाइक का गियर बॉक्स भी काफी स्मूथ है, और क्लच भी काफी हल्का है.
Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्सRoyal Enfield Guerrilla 450 में हिमालयन 450 जैसा ही पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें गूगल मैप्स भी शामिल है. इसके अलावा, निचले वेरिएंट में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें एक डिजिटल डिस्प्ले और एक ट्रिपर पॉड है, जो शॉटगन 650 , सुपर मेटियोर 650 और अन्य मॉडलों में पाए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसा ही है. वहीं, इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट और हजार्ड लाइट भी हैं. रॉयल एनफील्ड दो राइडिंग मोड, राइड-बाय-वायर तकनीक और एलईडी लाइटिंग प्रोवाइड करता है.
Royal Enfield Guerrilla 450 ब्रेकिंगरॉयल एनफ़ील्ड में एक ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जिसमें इंजन एक स्ट्रेस्ड मेंबर की तरह काम करता है. आगे के पहिये को 43 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के पहिये को मोनोशॉक सपोर्ट मिलता है. आगे के पहिये में 140 मिमी और पीछे के पहिये में 150 मिमी का ट्रैवल मिलता है. ब्रेकिंग के लिए आगे की पहिये में 310 मिमी डिस्क और पीछे की पहिये में 270 मिमी डिस्क का इस्तेमाल किया गया है. इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील्स हैं जिनमें 120/70 और 160/60 टायर लगे हैं.
You may also like
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़कˈ पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में रोल मॉडल बनेगा मध्य प्रदेश, मुरैना में होगा 600 मेगावॉट ऊर्जा का भंडारण
मप्र में ग्वालियर के पर्यटन क्षेत्र को निवेश में मिलेगा नया आयाम, 'रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव' 29 अगस्त से
रायपुर : हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने वाली एक महिला गिरफ्तार
लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला का नागरिक अभिनंदन करेंगे सीएम योगी