Actors: मुंबई को मायानगरी सिर्फ़ इसलिए नहीं कहा जाता कि यह भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है, बल्कि इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ आने वाले ज़्यादातर लोग बड़े सपने लेकर आते हैं. इस जगह की चमक-दमक और ग्लैमर देखकर लोग उनमें से एक बनना चाहते हैं.
80 के दशक में एक लड़का कुछ करने के इरादे से यहां आया था, लेकिन उसका लक्ष्य तय नहीं था. तो इस बीच आइए जानें कौन हैं वो एक्टर्स (Actors) किसी ने अखबार बेचा, कोई भूखा सोया तो कोई बस कंडक्टर बना?
कभी भूखे पेट सोते थे ये Actorहम बात कर रहे हैं राजीव भाटिया की, जिन्हें लोग अक्षय कुमार के नाम से जानते हैं। अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय कुमार एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता ने इधर-उधर से पैसे इकट्ठा करके उन्हें बैंकॉक भेजा था। यहाँ गुज़ारा करने के लिए अक्षय ने एक होटल में वेटर का काम किया और वह उसी होटल के सर्वेंट क्वार्टर में कुछ लड़कों के साथ रहते थे.
एएनआई को दिए इंटरव्यू में एक्टर (Actors) अक्षय ने बताया था कि वह दिल्ली के चांदनी चौक में एक कमरे में 24 लोगों के साथ रहते थे. इस इंटरव्यू में अक्षय ने यह भी बताया कि कभी-कभी उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता था।
इन्होनें अखबार बेचकर हासिल की मंजिलसबसे लोकप्रिय एक्टर (Actors) रवि किशन जिन्होंने न केवल भोजपुरी में बल्कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है।रवि किशन जब संघर्ष कर रहे थे, तब वह घर-घर जाकर अखबार बेचा करते थे।
इससे वह अपने परिवार को आर्थिक मदद दे पाए। आज रवि किशन करोड़पति हैं और फिल्मों के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं। रवि किशन ने हिंदी फिल्म ‘गिरफ्त’ (1992) से डेब्यू किया था, जबकि उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘सइयां हमार’ (2003) थी।
ये महान हीरो थे बस कंडक्टरएक्टर (Actors) सुनील दत्त ने सिनेमा को पांच दशक दिए हैं और 80 से ज़्यादा फ़िल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। जब वे फ़िल्मों में आए तो उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से बड़े पर्दे पर एक अलग छाप छोड़ी। उनका अंदाज़ ही कुछ अलग था। उनका आकर्षक व्यक्तित्व और शानदार अभिनय सोने पर सुहागा जैसा था। लेकिन शायद आपको पता न हो कि फिल्मों में स्टारडम पाने से पहले उन्होंने पैसों के लिए कई छोटे-मोटे काम भी किए थे.
वह बस कंडक्टर भी रह चुके थे। पिता की मृत्यु के बाद, वह अपनी माँ के साथ पाकिस्तान से लखनऊ आए और फिर मुंबई आ गए। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने छोटे-मोटे काम करके पैसे कमाए। एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
You may also like
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर मर मिटती हैंˈ लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें
एक युग का 'अंत', पाकिस्तान के जिन बल्लेबाजों के नाम टी20 में सर्वाधिक रन, वही 'एशिया कप' से ड्रॉप
बंगाल और देश के अन्य राज्यों में एसआईआर पर जल्द लेंगे निर्णय : ज्ञानेश कुमार
iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की लॉन्च डेट लीक, इस दिन कैलेंडर में लगाएं टिक
आर्केस्ट्रा में अश्लील डांस करने वाले मुखिया की होगी गिरफ्तारी