दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का खम्हरिया गांव, यहां के गांव वालों पानी के लिए गुजर-बसर गावं के ही दो कुएं से होता है. रविवार की सुबह खम्हरिया गांव की एक महिला कुएं से पानी भरने गई. उसे कुएं से तेज दुर्गंध आई, तो उसने तुरंत गांव वालों को बताया. गांव वालों ने अमलेश्वर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गोताखोरों को कुएं में उतारा गया. कुछ देर बाद गोताखोरों ने एक बोरी निकाली. जब बोरी खोली गई तो सबके होश उड़ गए. उसमें एक 10-12 साल के बच्चे का शव था. बच्चे के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे और शरीर कपड़े में लपेटा हुआ था.
फिर मिला एक और महिला का शव
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी एक और खबर ने सबको चौंका दिया. उसी कुएं से महज 30 मीटर दूर एक दूसरे कुएं में भी एक बोरी होने की सूचना मिली. पुलिस ने तुरंत दूसरा कुआं खंगाला. गोताखोरों ने उस कुएं से भी एक बोरी निकाली. इस बोरी में एक 30-35 साल की महिला का शव था. उसका शव भी उसी तरह बंधा हुआ था, जैसे बच्चे का था. महिला का शव भी कपड़े में लपेटकर बोरी में बंद था और बोरी में पत्थर बंधे थे.
फोरेंसिक टीम कर रही जांच
एक के बाद एक दो शव मिलने से गांव में दहशत फैल गई. पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों शव करीब एक दिन पुराने लग रहे हैं. दोनों को एक ही तरह से बांधकर कुएं में फेंका गया है. यह देखकर लगता है कि दोनों शवों का आपस में कोई न कोई संबंध जरूर है. पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और दोनों शवों की पहचान करने की कोशिश शुरू की गई.
You may also like
Retail Inflation: 8 साल में पहली बार हुआ ऐसा... सिर्फ 1.54% के इस आंकड़े ने चौंका दिया, EMI घटने की अटकलें तेज
Bad Breath Alert :मुंह की दुर्गंध बता सकती है इन 4 स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत
एनडीए के सभी दल सीट बंटवारे से संतुष्ट, चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे: विजय चौधरी
पानी की कमी से बिगड़ सकती है आंतों की सेहत ,जानें 3 गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
कौन हैं संभल के हाजी ब्रदर्स? इमरान-इरफान कुरैशी के घर 70 गाड़ियों में पहुंची IT-GST की टीम, जानिए पूरी डिटेल