देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब खुद से इलेक्ट्रिक बैटरियां बनाएगा. जी हां, ये सुनकर आपको भी गर्व महसूस हुआ होगा कि आज का भारत कितना आगे बढ़ गया है कि वो अब खुद से ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियां बनाएगा.
पिछले कुछ साल से मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ते जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला युग EV का है. क्या EV बैटरी हम नहीं बनाएंगे, हम निर्भर रहेंगे? इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए जिन जिन चीजों की आवश्यकता है, वो हमारी होनी चाहिए. मैं ये कहने की हिम्मत इसलिए करता हूं, क्योंकि मुझे देश के नौजवानों के सामर्थ्य पर भरोसा है.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का जब उद्घाटन किया था तब भी उनका फोकस इसी बात पर था. पिछले एक साल में भारतीय ऑटो सेक्टर में लगभग 12% की बढ़ोतरी हुई है. भारत में हर साल बिकने वाली कारों की संख्या कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है. हर साल लगभग 2.5 करोड़ कारों की सेल भारत में निरंतर बढ़ती मांग को दिखाता है. भारत अभी के समय में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है. वहीं, जैसे-जैसे भारत वैश्विक स्तर पर तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, देश का ऑटो मार्केट अभूतपूर्व परिवर्तन और विस्तार का गवाह बनेगा.
पिछले एक दशक में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 640 गुना बढ़ीऑटो सेक्टर के डेवलपमेंट के लिए जिन चीजों की जरूरत है वो आज के समय में भारत में मौजूद है. पिछले एक दशक में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 640 गुना बढ़ी है. पिछले दस साल पहले जहां सालाना सिर्फ लगभग 2,600 इलेक्ट्रिक वाहन बिकते थे, वहीं आज के समय में ये संख्या कही ज्यादा है. आज एक दिन में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या एक दशक पहले पूरे साल में बिकने वाले वाहनों की संख्या से दोगुनी है. वहीं इस दशक के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या आठ गुना बढ़ सकती है, जो इस सेक्टर में अपार संभावनाओं को दिखाता है.
देश में बनी Hyundai Creta Electric की बैटरीदेश में बनी Hyundai Creta Electric की बैटरी दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ने बताया कि अपनी कारों में इस्तेमाल होने वाले 92 प्रतिशत सामान भारत में ही तैयार करवाती है. वहीं इलेक्ट्रिक कारों के लिए ईवी बैटरी पैक्स भी देश में ही बना रही है. कंपनी चेन्नई में बनी फैक्टरी से ईवी बैटरी पैक्स सोर्स करती है. फेज -1 में इस प्लांट से हर साल 75,000 बैटरी पैक्स बनकर बाहर निकलेंगे.इनका इस्तेमाल हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसी कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में किया जाता है. इस प्लांट में लिथियम-निकल-मैंगनीज-कोबाल्ट ऑक्साइड और लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी है.
You may also like
आज का दिन शहीदों को नमन करने का अवसर है – शशांक मणि
केडीए व नगर निगम में अधिकारियों ने किया झंडारोहण
झज्जर में सांसद रामचंद्र बैंदा और बादली में कार्तिकेय शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Proposal Sent To GoM Regarding GST Reform : जीएसटी सुधार के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने GoM को भेजा प्रस्ताव
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखीˈ बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..