भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का ख़िताब अपने नाम किया है और उसके बाद अब भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने टेस्ट और वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब भारतीय टीम के लिए ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं. ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दे सकती है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली और बुमराह की Team India में वापसीभारतीय टीम (Team India) ने पिछले काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ी इस फ़ॉर्मेट में कम ही नजर आते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो सकती है. रोहित शर्मा इस दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे, वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद इस फ़ॉर्मेट में वापसी हो सकती है.
वनडे फ़ॉर्मेट में इसके साथ ही अभिषेक शर्मा को मौका मिलने की उम्मीद है. एशिया कप 2025 में धमाल मचाने के बाद अभिषेक शर्मा को इस फ़ॉर्मेट में मौका देने की खबर सामने आई थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.
इन गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे रोहित शर्माभारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर जसप्रीत बुमराह. अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं. वहीं चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नही होंगे. उनकी जगह बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है.
इसके अलावा बतौर स्पिनर टीम में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. रविंद्र जडेजा को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team Indiaरोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और वरुण चक्रवर्ती.
ALSO READ:
You may also like
167 मिलियन साल पहले का डरावना शिकारी, करता था छोटे डायनासोर का शिकार
गुरग्राम के सरहौल टोल पर जाम से निपटने के लिए बनेगा 'ट्रैफिक आईलैंड', 400 से अधिक बेरीकेड लगाए
“सब ठीक होने वाला है…” पवन सिंह से रिश्ता सुधारने के लिए ज्योति सिंह लखनऊ में करेंगी मुलाकात
राजस्थान: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर अशोक गहलोत और सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
Action In Cough Syrup Death Case: कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने लिया एक्शन; कायसन फार्मा की 19 दवाइयां देने पर रोक, ड्रग कंट्रोलर भी सस्पेंड