अजमेर. राजस्थान की मार्बल सिटी यानि अजमेर..बीच सड़क हुई सनसनीखेज हत्याकांड से दहल गई। जिस चाचा ने भतीजे को गोद में खिलाया, उसी भतीजे को उसकी मां के सामने ही दर्दनाक मौत दी। मां अपने बेटे की लाश को लेकर घंटों सड़क पर रोती बिलखती रही, लेकिन डर के मारे कोई मदद करने को भी नहीं आया। सिर में चाचा ने इतना पीतल भर दिया कि भजीते ने मौके पर ही प्राण छोड़ दिए।
करोड़ों रुपयों की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद दरअसल, यह पूरा मामला किशनगढ़ इलाके का है। चाचा पूर्व पार्षद है और भतीजा ट्रांसपोर्ट कारोबारी था। अब चाचा की तलाश में पूरे जिले में छापेमारी चल रही है। गांधी नगर पुलिस ने बताया कि चाचा सुरेश यादव और भतीजे अशोक यादव के बीच में कुछ सालों से करोड़ों रुपयों की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस कारण दोनो पक्षों में बोलचाल भी बंद था। रविवार दोपहर अशोक यादव अपनी मां को बाइक पर लेकर जा रहा था। वह सरदार सिंह की ढाणी रोड से गुजर रहा था। इस दौरान पहले तो पीछे से अपनी कार दौड़ाते आ रहे चाचा सुरेश ने अशोक की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। अशोक की मां सड़क किनारे गिर गई।
सिर और गले में मारी कई गोलियां अशोक कार में फंस गया तो चाचा सुरेश ने काफी दूर तक उसे घसीटा। उसके बाद जब वह कार से छिटक गया तो उसके सिर और गले में कई फायर किए। सिर में तीन गोलियां मारी गई। उसके बाद चाचा फरार हो गया। बेटे की लाश को गले लगाकर मां सड़क पर रोती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बाद में पुलिस पहुंची। मंगलवार रात बेटे की लाश को परिवार के हवाले किया गया है। सुरेश यादव की तलाश की जा रही है।
You may also like
आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों का छलका दर्द, 'मालिक मेरे साथ…',बताया कैसी होती है जिंदगी… ι
प्यार में पागल हुआ प्रेमी, बोला-मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो थाने में करुंगा सुसाइड' ι
रूबी को जिस राज पर था अटूट विश्वास, वह निकला तीन बच्चों का पिता इकरार, आगे की कहानी रूह कंपा देगी ι
देवरिया में दो महिलाओं की समलैंगिक शादी ने मचाई हलचल
महिला ने चार पतियों और एक प्रेमी के साथ रचाई अनोखी कहानी