Next Story
Newszop

शादी के नाम पर युवक के साथ लूटपाट करके गायब हुई लुटेरी दुल्हन, तांत्रिक के साथ हुई फरार ι

Send Push

हरदोई में एक लुटेरी दुल्हन ने अपने दूल्हे की आंख में धूल झोंककर लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए हैं. आरोपी दुल्हन एक तांत्रिक के जरिए दूल्हे के संपर्क में आई थी. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. इस लुटेरी दुल्हन ने एक तांत्रिक बाबा के साथ मिलकर एक युवक को शादी के नाम पर ठगी की है. कोर्ट मैरिज कराने पहुंची लाल तथा रेशमी लिबास में सजी संवरी दुल्हन ने दूल्हे की आंखों में धूल झोंककर लाखों रुपये कीमत का जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई. इधर, शादी के हसीन ख्वाब देख रहे युवक को दिल तोड़ने वाली इस ठगी की जानकारी हुई तो वह सदमे में आ गया.

आखिर में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के साथ पुलिस भी इस लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह की तलाश में जुट गई है. मामला हरदोई के सांडी कस्बे का है. यहां रहने वाले पीड़ित नीरज गुप्ता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि काफी प्रयास के बाद भी उसका विवाह नहीं हो रहा था. इसी बीच उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई और उसने शादी कराने का भरोसा दिया था.

एकाध दिन बाद इस तांत्रिक ने उसे एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर दिखाई और जब वह शादी के लिए राजी हो गया तो तांत्रिक ने उसे तैयारी करने को कह दिया. इसके बाद पीड़ित युवक ने अपनी मेहनत की कमाई से जोड़े गए रुपयों से शादी के लिए साढ़े तीन लाख रुपए के जेवर बनवाए और यह सबकुछ लेकर परिवार के साथ कोर्ट मैरेज के लिए पहुंच गया. उधर, तांत्रिक उस लड़की को दुल्हन के लिबास में पहुंची और मौका देखकर सारे जेवर और नगदी का बैग समेट कर फरार हो गई.

पीड़ित नीरज गुप्ता ने बताया कि कचहरी में उसने लड़की को पहली बार देखा था. उसे देखते ही वह अपने दांपत्य जीवन के ख्वाब में डूब गया था. इसी दौरान तांत्रिक ने सभी जेवरात लड़की को पहनाने को कहा तो उसने एक मिनट की भी देर नहीं लगाई. जेवर लेकर लड़की तैयार होने गई और फिर वापस नहीं लौटी. हरदोई के क्षेत्राधिकारी सदर अंकित मिश्रा ने बताया कि कोर्ट मैरिज करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी तांत्रिक और लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.

Loving Newspoint? Download the app now