दीपक बोरसे/धुले: धुले जिले की जेल में एक न्यायिक महिला बंदी (judicial women prisoners) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. 20 वर्षीय युवती ने महिला सेल के पास स्थित बाथरूम के पास फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई. युवती दो दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में आई थी. इस घटना से पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल उठे हैं.
मृतका के परिवार वालों ने पुलिस सुरक्षा की कमी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु (sudden death) का मामला दर्ज किया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है. जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) ने घटना की पुष्टि करते हुए उचित जांच का भरोसा दिया है.
दो दिन ही इस युवती को एक अपराध में न्यायिक हिरासत मिली थी बता दें कि दो दिन पहले ही इस युवती को एक अपराध में न्यायिक हिरासत मिली थी, जिसके चलते उसे जेल लाया गया था. वहीं, युवती के जेल में ही फांसी लगाने से उसके रिश्तेदार काफी आक्रोशित हो गए हैं. जेल में पुलिस सुरक्षा के बावजूद संबंधित युवती ने फांसी कैसे लगाई? यह सवाल युवती के रिश्तेदारों ने उठाया है. साथ ही, रिश्तेदारों ने युवती के शव को जेल के बाहर ले जाने का भी विरोध किया है.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग बता दें कि जेल के अधिकारियों ने परिवार को समझाने के बाद युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भाऊसाहेब हिरे अस्पताल भेजा है. इस मामले में धुले शहर पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, यह जानकारी जेल अधीक्षक एकनाथ शिंदे ने दी है. वहीं, मृतक युवती के रिश्तेदारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
You may also like
Ishaq Dar Gives Threat To India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार ने फिर दी गीदड़भभकी, कहा- अगर पानी का संकट न हल हुआ तो…
रॉयल्टी के नाम पर लूट का खेल! सरकार को लगाई जा रही लाखों की चपत, अवैध वसूली का पर्दाफाश
सिरोही जिले में मौसम ने ली राहतभरी करवट! Mount Abu में उमड़ा पर्यटकों का जनसैलाब, होटल और गेस्टहाउस फुल
भारत के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ की आई पहली प्रतिक्रिया, खुलेआम हुई बेइज्जती को ढंकने की कोशिश, जानें क्या कहा
गर्मियों में फ्रिज का सही तापमान क्या हो? जानिए कैसे रखें खाना ताजा और बिजली का बिल कम