Next Story
Newszop

अस्पताल में नर्स बनकर आई, नवजात को उठाया… फिर हो गई रफूचक्कर; CCTV में घटना कैद

Send Push

राजस्थान से बच्चा चोरी की बेहद चौंका देने वाली घटना समाने आई है. घटना राजसमंद जिले के नाथद्वारा की है. नाथद्वारा स्थित गोवर्धन राजकीय जिला अस्पताल में बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. सोमवार दोपहार को मास्क और नर्स का एप्रन पहनकर एक महिला आई और खुद को स्टाफ का बताकर जांंच के बहाने बच्चा लेकर फरार हो गई.

ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. श्रीनाथजी थाना पुलिस ने महिला और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. नाथद्वारा की कच्ची बस्ती, सुखाड़िया नगर की रहने वाली बिंदिया को गोवर्धन राजकीय जिला अस्पताल में तीन दिन पहले बेटा हुआ. सोमवार दोपहर ढाई बजे एक महिला आई. उसने खुद को स्टाफ बताया. उसने कहा कि बच्चा ले आओ जांच करनी है. इसके बाद जांच के बहाने वो बच्चे को लेकर चल दी.

बुआ को आधार लेना भेजा, फिर बच्चा लेकर भागी महिला

नवजात बच्चे की बुआ भी महिला के साथ गईं, लेकिन रास्ते में महिला ने बुआ से कहा कि वो आधार लेकर आएं. इस पर बच्चे की बुआ आधार कार्ड लेने चली गईं. इसके बाद महिला सीढ़ियों से उतरकर सीधे अस्पताल से बाहर निकल गई. महिला ने बाहर नवजात को दो अन्य महिलाओं को दिया. फिर तीनों महिलाएं एक बाइक सवार युवक के साथ फरार हो गईं. पूरा घटनाक्रम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

अस्पताल प्रशासन ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज

इधर जब काफी देर तक परिजनों को बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी. फिर प्रशासन के तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाली. जिसमें संदिग्ध महिला बच्चे को ले जाती हुई दिखी. इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही श्रीनाथजी थाना पुलिस अस्पताल पहुंंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई.

Loving Newspoint? Download the app now