iQOO अपने नेक्स्ट-जनरेशन फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 15 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस फोन को अगले महीने चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. iQOO 15 के भारत में नवंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के साथ आ सकता है.
क्या होगी खासियत?iQOO 15 में 2K एवरेस्ट डिस्प्ले होने की पुष्टि हो गई है जो 2K LEAD OLED तकनीक और सैमसंग के M14 ल्यूमिनस सेंट मटेरियल को इंटीग्रेट करता है. वीवो लैब्स द्वारा किए गए टेस्ट के अनुसार, कंपनी ने दावा किया है कि नई एवरेस्ट स्क्रीन पिछली जनरेशन की तुलना में 40% ज्यादा ब्राइट और 44% ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होने वाली है. इसके अलावा इसकी लाइफ भी 50% तक ज्यादा होगी.
सैमसंग और iQOO ने दुनिया की पहली व्यावसायिक नॉन-पोलराइज्ड OLED तकनीक के रूप में LEAD पेश किया है. इस इनोवेशन का दावा है कि यह स्क्रीन की पारदर्शिता में सुधार करता है और कलर गैमट कवरेज को P3 मानक से 1.8 गुना तक बढ़ा देता है. इन अपग्रेड्स के साथ, iQOO 15 का डिस्प्ले ज्यादा ब्राइटनेस, बेहतर क्लैरिटी और ज्यादा इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्सiQOO 15 में 6.85 इंच 2K सैमसंग एवरेस्ट डिस्प्ले होगा जो 6,000 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस और 2,600 निट्स की फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस देगा. यह 144Hz रिफ्रेश रेट, 3,200Hz इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स, 8T LTPO और अल्ट्रा-लो मोशन ब्लर को भी सपोर्ट करेगा.
अलग से मिलेगा गेमिंग चिपसेटiQOO 15 डिस्प्ले को तीन TUV सर्टिफिकेशन- फ्लिकर-फ्री व्यूइंग, पोलराइजर-फ्री डिजाइन और गेमिंग आई प्रोटेक्शन मिलेंगे. इसके अलावा, इसमें आई कम्फर्ट 2.0 और 1-नाइट अल्ट्रा-डिम स्लीप मोड भी शामिल होगा. स्मार्टफोन को एक Q3 गेमिंग चिपसेट से भी लैस होगा.
You may also like
SSC CPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में SI बनने का शानदार मौका, 3073 पदों पर भर्ती, 16 अक्टूबर तक करें आवेदन
बरेली में बवाल! मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, क्या है 'आई लव मोहम्मद' विवाद?
चार साल की बच्ची की डीप फ्रीजर में करंट लगने से मौत, दुकानदार फरार
सोशल मीडियो यूजर्स की बढ़ने वाली है टेंशन! Facebook और Instagram चलाने के लिए हर महीने देने होंगे इतने रुपये, जानिए पूरी जानकारी
Education News : भारी बारिश से MPSC प्रारंभिक परीक्षा स्थगित ,कब होगी नई तारीख, जानें यहां सबसे पहले