Next Story
Newszop

उत्तराखंड में आफत बनी बारिश! दिल्ली-UP में भी बरसेंगे बादल, जानें 10 राज्यों का हाल

Send Push

मानसून की इस बारिश ने कहर मचाया हुआ है. पहाड़ों पर ये मानसूनी बारिश आपत बनकर गिर रही है. उत्तराखंड के धराली में जो सैलाब आया, वो अपने साथ पूरा गांव बहा ले गया. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने तांडव मचा रखा है. इतना ही नहीं कई मैदानी इलाके भी ऐसे हैं, जहां बारिश ने हालात खराब करके रखे हैं. देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में बीते 24 घंटे के दौरान अच्छी बरसात हुई है.

पूरे दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी और बौछारों से मौसम काफी अच्छा है. लगातार ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. फिलहाल लागातार यहां मौसम ऐसा ही रहने वाला है. दिल्ली एनसीआर में 11 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. 11 अगस्त तक यहां आंधी तूफान के साथ ही कभी हल्की तो कभी तेज बरसात देखने को मिलेगी.

यूपी के 6 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आज से बारिश अपना रौद्र रूप दिखा सकती है. मौसम विभाग की और से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट है. वहीं पूर्वी यूपी में कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश

उत्तराखंड में रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल भारी बरसात की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड और तराई के इलाके में बारिश के लिहाज से अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. इस दौरान इन पहाड़ी क्षेत्रों में बहने वाली नदियों और झीलों का जलस्तर बढ़ सकता है. इससे हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं, इसलिए किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.

अन्य राज्यों का क्या है हाल?

अगले 24 घंटे के दौरान, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरिायाणा के पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस अवधि में पूर्वी राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है.

Loving Newspoint? Download the app now