आपने कई ऐसी स्कूल की वीडियो देखी होंगी, जिनमें बच्चे शैतानी करते हैं। उनको देख कर आपको हंसी भी आई होगी। लेकिन एक ऐसा वीडियो सोश्ल मीडिया पर वायरल हो जिसे देख कर आप भावुक हो जाएंगे। फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के साथ लगते गांव सैदे के नोल के एक नर्सरी कक्षा के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बच्चा अपने अध्यापक से बहुत ही दर्द भरे शब्दों में कहता है कि मैंने आज अपना काम नहीं किया क्योंकि आटा नहीं था, मैंने रोटी भी नहीं खाई।
बच्चे की बात सुन रो पड़े टीचरवीडियो वायरल होने के बाद जब अध्यापक से बात की तो अध्यापक ने बताया कि बच्चा बड़ी मासूमियत से बता रहा था कि उसने अपना स्कूल का काम क्यों नहीं किया। बच्चे ने बताया कि उसके घर में आटे की कमी के कारण खाना नहीं बना और उसने खाना नहीं खाया। बच्चे ने जो शब्द कहे, उन्हें सुनकर उनके आंसू निकल आए। शिक्षक लखविंदर सिंह ने बताया कि इस बच्चे का नाम अमृत है और वह महज 5 साल का है जो अपने गांव के सरकारी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता है।
खाली पेट बच्चे को भेजा स्कूलइस मासूम बच्चे के माता-पिता बहुत गरीब हैं। अगर उसके पिता को काम मिल जाता है तो घर में खाना बनता है और जब काम नहीं मिलता तो कई बार उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है। इस बच्चे की मां ने बताया कि उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब उसने बच्चों को स्कूल भेजते समय देखा तो घर में आटा नहीं था और अपने बच्चों को खाना खिलाने के लिए वह पास के 2 घरों में आटा मांगने गई लेकिन आटा नहीं मिल सका, जिसके कारण उसे अपने बेटे अमृत को खाली पेट स्कूल भेजना पड़ा।
You may also like
Diabetes Breakfast : रागी vs ओट्स: डायबिटीज़ के लिए कौन-सा ब्रेकफास्ट सबसे हेल्दी? चौंकाने वाली जानकारी!
WI vs PAK 1st ODI: हसन नवाज के शानदार प्रदर्शन से पांच विकेट से जीता पाकिस्तान
शेयर बाज़ार में हर बढ़त पर बिकवाली आ सकती है, पेटीएम सहित ये दो स्टॉक खरीदने का मौका, एक्सपर्ट ने निफ्टी के लेवल बताए
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने VIP संस्कृति पर उठाए सवाल
सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को भेंट किया बाबा वैद्यनाथ धाम का खास प्रसाद!