What Is VPA In UPI And How It Works: भारत में अब UPI डिजिटल पेमेंट का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन चुका है. इसी UPI सिस्टम का अहम हिस्सा है VPA यानी Virtual Payment Address, जो पैसे भेजने और पाने की प्रोसेस को सुरक्षित और आसान बनाता है. VPA की मदद से आप बिना बैंक डिटेल शेयर किए किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि VPA क्या है और कैसे काम करता है.
क्या है VPA?VPA यानी Virtual Payment Address, UPI यूजर की एक डिजिटल पहचान है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट की जानकारी शेयर किए बिना पैसे भेज या प्राप्त कर सकता है. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी का VPA Vishal@oksbi है, तो उसे पैसे भेजने के लिए सिर्फ यह आईडी चाहिए, न कि उसका अकाउंट नंबर या IFSC कोड. यह पूरी प्रोसेस को तेज, आसान और सुरक्षित बनाती है.
VPA कैसे काम करता है?जब कोई व्यक्ति UPI के जरिए ट्रांजैक्शन करता है, तो बैंक डिटेल की जगह VPA का उपयोग होता है. VPA बैंक अकाउंट से लिंक रहती है और जैसे ही कोई पेमेंट भेजी जाती है, वह सीधे लिंक्ड अकाउंट में पहुंच जाती है. इससे न तो बैंक डिटेल्स एक्सपोज होती हैं और न ही किसी प्रकार का सुरक्षा जोखिम रहता है. आप चाहें तो एक ही बैंक अकाउंट के लिए अलग-अलग ऐप्स पर कई VPA बना सकते हैं.
VPA बनाने का आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीकासबसे पहले किसी भी UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm को डाउनलोड करें. अब अपने मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट लिंक करें और ऐप में UPI ID (यानी VPA) बनाने का विकल्प चुनें. यहां आप अपनी पसंद का यूज़रनेम चुन सकते हैं, जैसे name@okaxis या mobile@paytm. इसके बाद एक UPI PIN सेट करें. अब आपकी Virtual Payment Address तैयार है और आप इससे पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं.
VPA का फॉर्मेट और इसमें क्या शामिल होता है?Virtual Payment Address अक्षरों, अंकों और कुछ विशेष चिन्हों का कॉम्बिनेशन होती है. इसका सामान्य फॉर्मेट username@bankname होता है. उदाहरण के लिए, arjun@oksbi या neha@okicici. यहां username वाला हिस्सा आप तय करते हैं, जबकि bankname वाला हिस्सा उस ऐप या बैंक द्वारा तय किया जाता है. यूजर चाहे तो अपनी VPA को बाद में एडिट भी कर सकता है.
You may also like

उनका इतिहास ही चोरों से भरा...इसलिए सभी दिख रहे वोट चोर, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने क्यों कही ये बात

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को दी जन्मदिन की बधाई, पुरानी तस्वीर शेयर कर 'पुराने दिन' को किया याद

देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या के जिम्मेदार कांग्रेस, टीएमसी और राजद जैसी पार्टियां : निशिकांत दुबे

बच्ची का शव कुएं से बरामद....

9 से 13 नवंबर को भारी बारिश और शीतलहर का अलर्ट! इन राज्यों में रहे सावधान





