अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना अंतिम मैच खेलने वाले हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली? अजित अगरकर ने दिया ये हिंट

Send Push

Ajit Agarkar: भारतीय टीम (Team India) अभी वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. इस सीरीज का पहला मैच आज खत्म हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 1 पारी और 140 रनों से अपने नाम किया. वहीं आज ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ इसी महीने शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है.

भारतीय टीम के लिए इस वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) की टीम इंडिया में वापसी हुई है, लेकिन अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कुछ ऐसा कहा है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

Ajit Agarkar ने दिया ये हिंट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीताने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं आईपीएल 2025 के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने आगे पीछे टेस्ट सीरीज से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब दोनों ही खिलाड़ी सिर्फ 1 फ़ॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आते हैं.

आज भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया के ऐलान के समय उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर बात की है. दरअसल अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दोनों के भविष्य पर बड़ा हिंट देते हुए कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही 2027 विश्व कप को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं.

ऐसे में अब अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के बात पर ध्यान दें तो उन्होंने साफ कर दिया है कि ये दोनों ही खिलाड़ी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अजित अगरकर की मानें तो हो सकता है ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

शुभमन गिल को सौंपी गई टीम इंडिया की कमान

रोहित शर्मा ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, उसके बाद रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही थी. वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 140 रन और 1 पारी से जीत हासिल की है.

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की वजह बताते हुए कहा कि

“तीनों फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है और यह फिलहाल सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है. हमारा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है. योजना गिल को तालमेल बिठाने का समय देने की है.”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें