Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान करने वाला और दिलचस्प मामला सामने आया है. यहाँ एक तेंदुआ अचानक एक घर में घुस आया. घर में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भाग गए लेकिन उसी घर की महिला ने ऐसा साहस दिखाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. महिला ने घबराने की बजाय अपने हौसले और समझदारी से इस स्थिति का सामना किया.
महिला ने तेंदुए को रस्सी से बांधा
जानकारी के अनुसार तेंदुआ अचानक मोहल्ले में घुस आया और वहां से होते हुए एक घर तक पहुंच गया. लोग चिल्लाने लगे और अफरा-तफरी मच गई. लेकिन महिला ने हार नहीं मानी. उसने तुरंत रस्सी उठाई और मौके का फायदा उठाते हुए तेंदुए को बांधने में कामयाब हो गई. आमतौर पर ऐसे हालात में लोग डरकर भाग जाते हैं, लेकिन इस महिला ने अपने हिम्मत और दिमाग का परिचय देते हुए वन विभाग को फोन कर सूचना दी.
उदयपुर में तेंदुआ घर में घुसा,
— Mr.B.M.YADAV (@BMYADAV7062) September 26, 2025
लेकिन महिला ने आद्मम साहस दिखाया!
रस्सी से बांधकर वन विभाग को बुलाया,
शेरनी सोची होगी कि ये दूसरी शेरनी मुझे कहां से बांध पाएगी।
सोशल मीडिया अब कह रहा है,
महिला असली शेरनी, पति बेचारा कहीं दुबक कर बैठ गया! pic.twitter.com/nCESOzAXbP
थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. लोग महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उसे असली शेरनी कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुआ सोच रहा होगा यह दूसरी शेरनी कहां से आ गई जिसने मुझे रस्सी से बांध दिया. वहीं किसी ने मजाक में लिखा कि महिला ने शेरनी बनकर तेंदुए को काबू किया और पति बेचारा कहीं कोने में दुबक कर बैठा होगा.
You may also like
विकसित उत्तर प्रदेश संवाद: सीएम योगी ने महापौरों और नगर पालिका अध्यक्षों से जानी विकास की स्थिति
हैदराबाद पहुंचते ही तिलक वर्मा को फैंस ने घेरा, पाकिस्तान को हराने के बाद देश ने बनाया हीरो
पाम पैराडाइज आवासीय योजना की लॉटरी निकली, किसी को खुशी तो किसी को गम
मॉर्निंग की ताजा खबर, 30 सितंबर: नेतन्याहू ने कतर के PM से मांगी माफी, अमेरिका में विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ, दुबई से लौटे चैंपियन... पढ़ें अपडेट्स
आज का मकर राशिफल, 30 सितंबर 2025 : कार्यक्षेत्र में काम का रहेगा प्रेशर, दान-पुण्य के कार्यों से होगा लाभ