जो लोग वास्तु में या फिर फेंग सुई में भरोसा रखते है उन लोगो को पता ही होगा की कछुए की क्या एहमियत है कछुए को लम्बी आयु से जोड़ा जाता है और इसका महत्व वास्तु और फेंग सुई दोनों में बहुत है घर में कछुए की मूर्ति को लगाना शुभ बताया ग आया है लेकिन कई बार देखा गया है की लोग कछुए की मूर्ति को लाकर ऐसे ही लगा लेते है उन्हें ये नहीं पता होता की कछुए की मूर्ति को लगते समय कई बातो का धायण रखना पड़ता है अन्यथा कछुए की मूर्ति फल देने की जगह बुरा प्रभाव डालने लग जाएगी
आज हम आपको सही तरीका बताने जा रहे है की कछुए की मूर्ति घर में या कार्यालय में लगते समय क्या-क्या बाते ध्यान में रखने वाली है।
घर में कछुए की मूर्ति लगते समय वास्तु का ध्यान रखे- यदि आपके पास धातु का कछुआ है तो उसको हमेशा उत्तर या दक्षिण की दिशा में ही रखे।
- आपके पास मिटटी का बना कछुआ है तो उसको आप पूर्व की दिशा में रख सकते है या फिर दक्षिण-पश्चिम की दिशा में इन सिशाओ में रखने से आपको पूर्ण फल मिलेगा।
- लड़की(वुड) से बने कछुए की मूर्ति को पूर्व की दिशा में या फिर पूर्व-दक्षिण में रखा जाना चाहिए।
- घर में सुख शांति चाहते है तो आपको कछुए की कोई भी मूर्ति को घर के बैडरूम में रखनी चाहिए।
हमने आपको जितना भी बताया है सब वास्तु के हिसाब से बताया है हम चाहते है की आप जब कभी भी कछुए की मूर्ति को घर में लाये तो उसको सही दिशा में रखे जिससे आप उसको अच्छे परिणामो कोई ग्रहण कर सकते और बुरे प्रभावों से दूर रहे।
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी इसके बारे में निचे कमेंट जरूर करके बताये ताकि हम आप तक और भी सही जानकारिया पंहुचा सके।
You may also like
Sarkari Job Alert 2025: 10वीं पास के लिए पंचायत सचिव की नौकरी, यहां निकली 1483 वैकेंसी, 50000 तक महीने की सैलरी
Karnataka Politics Boils Over RSS: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने आरएसएस के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की, दूसरे वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया भारतीय तालिबान
यॉट पर रोमांटिक तस्वीरें — जस्टिन ट्रूडो व कैटी पेरी के रिश्ते की 'कन्फर्मेशन' वाली अफवाहें तेज़
VIDEO: श्री चरणी ने डाली कमाल की बॉल, सदरलैंड की हो गई बत्ती गुल
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से 5 साल में बन जाएगा लाखों का फंड!