अगली ख़बर
Newszop

मशरूम लेने गया युवक, 'दुश्मनों' ने कर दिया हमला… सिर काटकर खेत में फेंकी लाश

Send Push

जल, जंगल और प्राकृतिक खनिज संसाधनों से संपन्न झारखंड में राज्य गठन के बाद लड़ाई-झगड़े और हत्या की सबसे बड़ी वजहों में से एक है जमीन का विवाद. प्रदेश की राजधानी रांची से जमीन विवाद के चक्कर में हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकी भुरसुड़ीह गांव के रहने वाले एक युवक को आपसी रंजिश और जमीन विवाद के चक्कर में मार डाला गया.

मृतक युवक की पहचान सुरेश स्वांसी रुप में की गई है. धारदार हथियार से बर्बरतापूर्वक उस पर हमला करते हुए उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया और फिर शव को एक सुनसान खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गए. इधर नृशस हत्याकांड की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. तमाड़ थाना पुलिस ने मृतक सुरेश स्वांसी के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है.

मृतक के भाई और पिता ने क्या बताया?

हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार ने तमाड़ थाना के गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ आपसी रंजिश में हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मृतक के भाई और पिता ने पुलिस को बताया कि मृतक शनिवार सुबह खुखरी और रुगड़ा (मशरूम) चुनने के लिए खेतों की ओर गांव के ही एक शख्स विभीषण स्वांसी के साथ गया था. काफी देर हो जाने के बावजूद युवक घर नहीं लौटा तो परिवार वाले उसकी तलाश में लग गए.

इसी बीच सुरेश के साथ मशरूम चुनने खेत की ओर गए विभीषण स्वांसी से जब पूछताछ की गई, तब उसने बताया कि गांव के ही तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए सुरेश की हत्या कर दी और उसकी लाश को खेत में फेंक दिया है. परिवार वालों की ओर दी गई शिकायत के आधार पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी फरार

फिलहाल हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी अपने घर से फरार हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में डर और दहशत फैल हो गई है. बता दें कि रांची में जमीन विवाद के चक्कर में हत्या का यह पहला मामला नहीं है. 26 मार्च 2025 को रांची के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत, कांके चौक के पास जमीन विवाद के बाद दिनदहाड़े भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हत्याकांड की मुख्य कारण एक 10 एकड़ की जमीन को लेकर हुआ विवाद बताया गया था.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें