नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक कश्मीरी लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। लड़की के साथ छेड़छाड़ यूनिवर्सिटी के ही कैंटीन में काम करने वाले एक कर्मचारी ने किया है। घटना 27 अप्रैल की रात 9:30 बजे के करीब की बताई जा रही। इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
जानिए पूरा मामलाजानकारी के मुताबिक कश्मीरी लड़की युनिवर्सिटी के मेन गेट की तरफ आ रही थी तभी कैंटीन में काम करने वाले 22 वर्षीय कुक आबिद ने छात्रा को गलत ढंग से छुआ। आरोपी आबिद हरियाणा के नूह जिले का रहने वाला है। विश्वविद्यालय के छात्रों ने आबिद की पिटाई भी की है। कश्मीरी छात्रा ने थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद आरोपी कुक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या बोली पुलिसपुलिस के अनुसार 27 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे जामिया नगर थाने में एक कॉल आई, जिसमें जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 8 के बाहर एक लड़की के साथ बदसलूकी की बात कही गई। जांच में पता चला कि हरियाणा के नूंह जिले के भैंसी गांव का रहने वाला और जामिया यूनिवर्सिटी के जेएंडके हॉस्टल की मेस में कुक का काम करने वाला आबिद नाम का लड़का फुटपाथ पर चल रहा था और सामने से जम्मू-कश्मीर की मूल निवासी जो फिलहाल ओखला गांव में रह रही एक लड़की आ रही थी।
लड़की को गलत ढंग से छुआइसी दौरान युवक ने लड़की को छुआ और उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोपी आबिद को तुरंत थाने ले जाया गया और लड़की से भी पूछताछ की गई लेकिन उसने उस रात कोई लिखित बयान नहीं दिया। इसलिए उस समय मामले को लंबित रखा गया। आज सुबह शिकायतकर्ता लड़की ने थाने जाकर अपना बयान दर्ज कराया, जिसके आधार पर धारा 74/75 बीएनएस (पुरानी धारा 354/354ए आईपीसी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
You may also like
जींद : दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जला
उज्जैन में आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछाकर चप्पल मारी
भोपालः यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में पानी की जांच करने पहुंची टीम
इंदौरः नगर निगम के डंपर की टक्कर से छह वर्षीय बच्ची की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
Small vs Mid vs Large Cap Stocks: Which Grows Your Wealth Faster?