भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के साथ टी20 सीरीज भी होना है. आज यानी बुधवार को भारतीय टीम का स्क्वाड दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुका है. इस दौरे के लिए भारत वनडे का स्क्वाड से अलग एक हफ्ते बाद टी20 स्क्वाड यात्रा करेगी. 19 तारीख से शुरू हो रहे वनडे मैच के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए कुछ खिलाड़ी घरेलु मैदान पर ही जमकर प्रेक्टिस कर लिए है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. आइये जानते है कौन है वह खिलाड़ी जो बाहर हो गया है.
एशिया कप का मैच विनर हुआ चोटिल हो कर बाहरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान है जिनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप में जीत हासिल की है. लेकिन अब उसी एशिया कप मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो चुका है. दरअसल, रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से शुरू होनी है, मुंबई में टीम में शामिल एशिया कप के मैच विनर खिलाड़ी शिवम दुबे टीम का हिस्सा है लेकिन अब वह चोटिल हो कर टीम से बाहर हो चुके है.
श्रीनगर की ठंड की वजह से शिवम दुबे की कमर में जकड़न हो गई है, जिसके चलते वह मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले सूर्या को झटकाबता दें, एक हफ्ता बाद ही ही भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का शिवम दुबे हिस्सा है. लेकिन अब रणजी के मुकाबले से बाहर होने के बाद शिवम दुबे जल्दी से रिकवरी भी कर सकते है. ऐसे में कप्तान को भी यह चिंता सता रही होगी टीम से दुबे चोट की वजह से बाहर ना हो.
You may also like
बिहार चुनाव : उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह से मुलाकात, एनडीए में एकता का संदेश
दीवाली पर सफाई: हेरिटेज निगम ने रोजाना किया 1200 टन कचरे का निस्तारण
जैसलमेर हादसे के बाद सतर्क हुआ राजस्थान परिवहन विभाग
नीति आयोग के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप करें कार्य- प्रभारी सचिव
रणजी ट्रॉफी: स्कोरबोर्ड में बड़ी गलती, सरफराज और मुशीर खान से जुड़ा है मामला