दिल्ली पुलिस की सराय रोहिल्ला थाना टीम ने उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यहां अलीगढ़ में एक खेत के बीच बने दो कमरों में हथियारों का काला कारोबार चल रहा था, जहां आए दिन लोगों का आना-जाना लगा रहता था. पुलिस की छापेमारी में जब अंदर का सच सामने आया तो सबकी आंखें खुली रह गईं.
यह मामला सराय रोहिल्ला के चूना भट्टी इलाके में 11 और 12 अगस्त 2025 की दरम्यानी रात दर्ज एक केस से जुड़ा है. उस रात एक महिला ने शिकायत दी थी कि एक लड़के ने उसके भाई शुभम उर्फ लाला पर गोली चलाई. मौके पर मौजूद पड़ोसी ने आरोपी नाबालिग से पिस्तौल छीन ली, लेकिन वह फरार हो गया.
एक गिरफ्तारी से खुला भेद12 अगस्त को पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने को लेकर हुए झगड़े में उसने शुभम पर गोली चलाई थी. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस भी मिला. नाबालिग ने खुलासा किया कि उसने यह हथियार अलीगढ़ निवासी विजय कुमार उर्फ बंटी से खरीदा था.
इसके बाद इंस्पेक्टर विकास राणा और एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने दबिश दी. 27 अगस्त को अलीगढ़ के गंगा गढ़ी गांव से बंटी को पकड़ा गया. बंटी ने कबूल किया कि उसने हथियार मथुरा के बिजेंद्र सिंह से खरीदे थे. 30 अगस्त को बिजेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया. उसके मोबाइल फोन में 70 से ज्यादा अवैध हथियार बनाने का वीडियो मिला. पूछताछ में बिजेंद्र ने अलीगढ़ के हनवीर उर्फ हन्नू का नाम बताया, जो अवैध हथियार फैक्ट्री चला रहा था.
खेत में दो कमरों से चल रहा था गोरखधंधा1 सितंबर को पुलिस टीम ने अलीगढ़ के जट्टारी पिशावा रोड स्थित खेत में बने दो कमरों पर छापा मारा. वहां भारी मात्रा में हथियार और उनका कच्चा माल बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से हनवीर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह 15–20 साल से अवैध हथियार बनाने का धंधा कर रहा है और अब तक 1200 से ज्यादा हथियार बेच चुका है.
बरामदगी में 6 देसी पिस्तौल, 12 अधबनी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस, 13 बैरल, 44 छोटे बैरल, 12 छोटे बैरल पाइप, 3 बड़े बैरल पाइप और हथियार बनाने वाली मशीनें शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है.
You may also like

प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ मना छठ महापर्व, उगते सूर्य को अर्पित किया गया अर्घ्य

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, जयकारों से गूंज उठे घाट

Mandir Vastu Tips: मंदिर से लौटते समय आपको जरूर करना चाहिए ये काम, नहीं तो अंत समय में होती हैं परेशानी

पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की विवादित टिप्पणी पर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया, सरकार से कार्रवाई की मांग

अब ऑनलाइन मिलेंगे Ola स्कूटरों के पार्ट्स, खराब होने पर नहीं जाना पड़ेगा सर्विस सेंटर




