इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में नई और किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है. ये बाइक जनरेशन Oben Rorr EZ है, जिसका नाम Oben Rorr EZ Sigma रखा गया है.ये बाइक बैटरी साइज के लिहाज से 2 वैरिएंट में आएगी. पहला 3.4 kWh वैरिएंट है, जिसकी कीमत ₹1.27 लाख है. दूसरा ज्यादा शक्तिशाली 4.4 kWh वैरिएंट है, जिककी कीमत ₹1.37 लाख है. ये कीमतें एक्स-शोरूम और शुरुआती हैं. बुकिंग अभी ₹2,999 में शुरू है और ओबेन डीलरशिप पर टेस्ट राइड शुरू हो गई हैं, जिनकी डिलीवरी 15 अगस्त, 2025 से शुरू होगी.
ओबेन में LFP बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबी लाइफ और ज्यादा तापमान सहन करने के लिए जानी जाती है. बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है. ये सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंच सकती है. रेंज वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग है और दावा किया गया है कि रेंज 175 किमी तक है. रोर ईज़ी सिग्मा में तीन राइडिंग मोड इको, सिटी और हैवॉक हैं. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल 1.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.
Rorr EZ Sigma को Rorr प्लेटफॉर्म का एडवांस वर्जन माना जा रहा है, जिसमें रोजाना के सफर का अनुभव बेहतर बनाने के लिए कुछ नए बदलाव किए गए हैं. Sigma अपने पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें नए और आकर्षक ग्राफिक्स के साथ एक नया इलेक्ट्रिक रेड कलर जोड़ा गया है. इसके अलावा पहले से मौजूद फोटॉन व्हाइट, इलेक्ट्रो एम्बर और सर्ज सयान कलर भी उपलब्ध हैं. लंबी दूरी के सफर में आराम बढ़ाने के लिए सीट को नए तरीके से डिजाइन किया गया है. काले रंग की रूफ और बी-पिलर बाइक की लुक को और स्टाइलिश बनाते हैं. 200 मिमी का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और 17-इंच चौड़े टायर इसे भारतीय सड़कों के लिए और भी बेहतर बनाते हैं.
बाइक में हैं बेहद शानदार फीचर्सअब बाइक में 5-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और ट्रिप मीटर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें नया रिवर्स मोड भी जोड़ा गया है, जो पार्किंग और धीमी गति पर बाइक मोड़ने में मदद करेगा. खरीदारों को Oben Electric App की एक साल की फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी, जिसमें रिमोट डायग्नॉस्टिक्स, एंटी-थेफ़्ट लॉक, राइड ट्रैकिंग और चार्जिंग स्टेशन लोकेटर जैसी स्मार्ट सुविधाएं हैं. सेफ्टी लिए इसमें यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट (UBA), ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, जीओ-फेंसिंग आधारित चोरी से सुरक्षा और 230 मिमी तक पानी में चलने की क्षमता दी गई है.
You may also like
विल ओ'रूर्के ज़िम्बाब्वे टेस्ट से बाहर, बेन लिस्टर को टीम में जगह
Rajasthan weather update: आज इन पांच संभागोंं के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
'जब उसने अंंतिम विकेट लिया...' हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात
Stocks in News 6 August 2025: Sandur Manganese, Paytm, Britannia, Trent सहित इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
318 गुना सब्सक्राइब हुआ Flysbs Aviation IPO, GMP 100%, आज होगा शेयर अलॉटमेंट, जानें डिटेल्स