Next Story
Newszop

कुत्ता करता था ये गंदी हरकत, बीवी की शिकायत के बाद पति ने किया ये काम; देखें वीडियो!….

Send Push

Viral News : कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार साथी माना जाता है. इंसान भले ही कभी-कभी रिश्तों में धोखा दे जाए, लेकिन एक बार अगर किसी कुत्ते को थोड़ा सा प्यार या खाना मिल जाए, तो वह पूरी जिंदगी आपके साथ वफादारी निभाता है. हाल ही में कुत्ते का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

क्यों वायरल हो रहा कुत्ते का वीडियो?

इसी तरह सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने पालतू डॉग की ऐसी प्यारी हरकत का वीडियो शेयर किया, जिसके बारे में उसे खुद भी पहले जानकारी नहीं थी. महिला के पति ने वह वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें देखा गया कि हर सुबह जब महिला गहरी नींद में होती, तब उसका डॉग उसके पास आकर एक बेहद भावुक काम करता था.

नींद में मालिक की देखभाल करता था डॉग

बेका नाम की महिला ने बताया कि उसके पालतू डॉग डिगी को सुबह टहलाने की जिम्मेदारी उसके पति रिले की थी. अक्सर टहलाकर लौटते वक्त रिले बेडरूम का दरवाजा खुला छोड़ देता था, जिससे डिगी चुपचाप बेका के पास आता, चादर हटाकर बस यह देखता कि वो ठीक है या नहीं, और फिर वापस चला जाता. बेका को जब यह बात रिले ने बताई तो उसे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन एक दिन रिले ने इस प्यारे लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि, कुछ कारणों से हम वीडियो शेयर नहीं कर सकते, और ना ही AAJ KI News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि करता.

सोशल मीडियो पर छिड़ी बहस

इस वीडियो को जब बेका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो यह तेजी से वायरल हो गया. अब तक इसे 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि यही तो असली प्यार है. डिगी की मासूमियत और अपनी मालकिन के प्रति उसकी चिंता ने सबका दिल जीत लिया.

The post कुत्ता करता था ये गंदी हरकत, बीवी की शिकायत के बाद पति ने किया ये काम; देखें वीडियो! appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now