Next Story
Newszop

जागेश्वर धाम का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 5 बहनों समेत 8 की मौत..

Send Push

Damoh Accident: दमोह के बनवार चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई जिसमें 5 बहनें शामिल हैं. 8 और 10 साल के दो बच्चों की भी जान चली गई. हादसा मंगलवार सुबह 11 बजे हुआ. जबलपुर के भीटा फुलर गांव का परिवार बांदकपुर से जागेश्वर धाम का दर्शन करने के बाद लौट रहा था. बोलेरो में 15 लोग सवार थे. इनमें से 6 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो बच्चों ने दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 5 अन्य घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दमोह से जबलपुर पहुंचाया गया.

तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई बोलेरो

कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि महादेव घाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुल बना है. इस पुल के एप्रोच रोड पर आते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गाड़ी तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित हुई.

एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने कहा- प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि जिस टर्न पर एक्सीडेंट हुआ, वह एक खतरनाक मोड़ है. कुछ स्ट्रक्चरल प्रॉब्लम भी हो सकती है. गाड़ी की स्पीड भी ज्यादा थी. सड़क पर पहियों के निशान मिले हैं.

मरने वालों में पांच सगी बहनें, भतीजी, नाती भी शामिल

पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के भीटा फुलर गांव के परिवार के सदस्य जबलपुर के ही कटंगी स्थित राजघाट पौड़ी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से बांदकपुर दर्शन करने पहुंचे. लौटते समय हादसा हो गया. मरने वालों में पांच महिलाएं- लौंग बाई, हल्की बाई, संपत बाई, गुड्डी बाई और वैजयंती बाई लोधी बहनें थीं. रचना उनके भाई कल्याण सिंह की बेटी थी. शिब्बू पिता हरि (8) गुड्डीबाई का नाती था.

यह भी पढे़ं-

Loving Newspoint? Download the app now