कुशीनगर: कुशीनगर के विकास खण्ड कसया के गांव बटेसरा गांव में गुरुवार को उस समय हडकंप मच गया जब घर में ईंट और मिट्टी हटाते समय अचानक सांपों का झुंड दिखाई दिया. घर में मरम्मत के काम के दौरान एक कोबरा सांप दिखाई दिया. फिर तो सांपों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी. एक ही घर में कोबरा नश्ल के 25 सापों के मिलने से ग्रामीणों में अफरातफरी फैल गई. इन सांपों को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. इतने सारे सांपों के दिखने की सूचना वन विभाग को दी गई.
कहां की है ये घटना
यह घटना शुकुरुल्लाह पुत्र आलमीन के घर की है, जहां घर निर्माण कार्य के दौरान सहीम नामक व्यक्ति को एक विशाल कोबरा सांप दिखाई दिया. उसने और लोगों को आवाज लगाकर बुलाया कि और भी सांप हैं. एक बड़ा सांप था और बाकी के बच्चे थे. घबराए ग्रामीणों ने प्रधान मोहन लाल गुप्ता के जरिए सर्प मित्र शत्रुध्न यादव को सूचना दी. मौके पर पहुंचे स्नैक स्नैचर ने ईंट और मिट्टी हटवाकर एक बड़े कोबरा के साथ 24 नवजात कोबरा सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला. सूचना के बाद मौके पर सर्पमित्र पहुंचे और सभी सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
सुरक्षित जंगल में छोड़े गए सर्प
रेस्क्यू के दौरान यह भी पता चला कि एक बड़ा कोबरा ईंट के नीचे दबकर पहले ही मर चुका था, जबकि बाकी सभी को रेस्क्य कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. सर्प मित्र ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर कहीं सांप दिखे तो उन्हें मारें नहीं.
कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप
कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इसके काटने से 45 मिनट से 1 घंटे में मौत हो सकती है.
You may also like
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ कई महारिकॉर्ड
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच` रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार