गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने अपने पिता को लेकर बात की है। टीना हाल ही में अपनी मां के साथ इंटरव्यू में शामिल हुई। टीना एक बिजनेसवुमन हैं। इस बातचीत में उन्होंने पीरियड्स को लेकर बात की।
उन्होंने दावा किया कि पीरियड्स में क्रैम्प (ऐंठन) केवल मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में होती है, जबकि अन्य शहरों में रहने वाली महिलाओं को वास्तव में इससे कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पीरियड्स में क्रैम्प हमारी मानसिकता होती है।
साइकोलॉजिकली होते हैं पीरियड के दर्द
टीना आहूजा ने कहा, “मैं ज्यादातर चंडीगढ़ में रही हूं और मैंने केवल बॉम्बे और दिल्ली की लड़कियों को ही क्रैम्प के बारे में बात करते सुना है। आधी समस्या इनकी बातों से आती है जो समस्या के बारे में बात करते हैं और कभी-कभी जिन लोगों को क्रैम्प नहीं होती है, वे भी इसे साइकोलॉजिकली महसूस करना शुरू कर देते हैं। पंजाब और अन्य छोटे शहरों में महिलाओं को यह भी पता नहीं चलता कि उन्हें कब पीरियड्स आते हैं। उन्हें कुछ भी महसूस नहीं होता है।”
घी खाने से होगा फायदा
टीना आहूजा ने कहा कि मेरा शरीर देसी सा है। मुझे बैक पेन और क्रैम्प्स नहीं होते। उन्होंने कहा कि लड़कियां क्रैम्प्स को लेकर बात करती हैं। अगर आप घी खाएंगे और सही डाइट लेंगे तो आपके दर्द नहीं होगा। समय के साथ चीजें नॉर्मल होती जाएंगी।
सुनीता आहूजा ने कही ये बात
टीना की मां सुनीता आहूजा भी इस इंटरव्यू में शामिल रहीं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । उन्होंने भी इस बात पर हामी भरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को एक बार अपने डाइटीशियन से इस बारे में बात करनी चाहिए। बाद में मुझे मत कहना कि गोविंदा की बीवी ने एक चमचा घी खाने को बोला और हार्ट में ब्लॉकेज हो गया।
You may also like
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स सीन: एक अनोखी कहानी
Bollywood Actress Pooja Bhatt's Controversial Liplock with Father
लॉस एंजेलिस में भयंकर आग से प्रियंका चोपड़ा की चिंता, साझा किया वीडियो
14 साल की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो' ˠ
मंगल का मेष राशि में प्रवेश 14 दिसम्बर से 6 राशियों का खुल जायेगा सोया भाग्य, होगी बरकत ही बरकत